बिजनेस

Explainer: आपकी थाली से जेब तक… GST घटने से आखिर कितनी होगी मंथली बचत? यहां समझें पूरा हिसाब-किताब

आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी कटौती के बाद किसी परिवार की कितनी बचत होगी, इसका बिल्कुल सटीक आकलन करना मुश्किल है। यह एक परिवार से दूसरे परिवार के लिए अलग हो सकता है क्योंकि मंथली खर्च एक सामान नहीं होता है।
जीएसटी

जीएसटी

GST Bonanza: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने देशवासियों को जीएसटी कटौती के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने जीएसटी लागू करने के 8 साल बाद 12% और 28% स्लैब को हटाने का ऐलान किया है। अब जीएसटी के अंतर्गत 5% और 18% के दो स्लैब ही होंगे। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। सरकार ने GST 2.0 में करीब 49 वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया है। यानी इनपर जीरो टैक्स देना होगा। वहीं दैनिक जरूरत में इस्तेमाल होने वाले करीब 300 वस्तुओं को 5% फीसदी स्लैब में लाया है, जिन पर पहले 12% और 18% टैक्स लगता था। इससे घर में इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों के दाम घटेंगे। कार, एसी, टीवी आदि पर भी जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% हो गया है। ऑटो कंपनियों ने जीएसटी कटौती का लाभ देने का ऐलान करते हुए कारों की कीमत घटा दी है। अब अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि जीएसटी कटौती के बाद कितनी मंथली बचत होगी? तो चलिए इस सवाल का जवाब देते हैं।

किन-किन घरेलू सामानों पर हुई GST कटौती

उत्पादपुराना GST नया GST
UHT Milk5% 0%
Paneer (पैक्ड) 5% 0%0%
Butter, Ghee, Cheese 12% 5%
ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता) 12%5%
रोटी, चपाती, खाखरा, पिज़्ज़ा ब्रेड 5%0%
चीनी और शुगर क्यूब्स 12% 5%
चॉकलेट और कोको उत्पाद 18%5%
बिस्कुट, केक, पास्ट्री 18% 5%
जीवनरक्षक दवाएं (Onasemnogene, Daratumumab आदि) 12% 0%
साबुन 18% 5%
शैम्पू, हेयर ऑयल 18% 5%
सैनिटरी व सर्जिकल सामान 12% 5%
पीने का पानी (20L बोतल)12% 5%
नोटबुक, एक्सरसाइज बुक, ग्राफ बुक 12% 0%
साइकिल 12% 5%
नमकीन, भुजिया, मिश्रण 12% 5%
थर्मामीटर और डायग्नोस्टिक उपकरण18% 5%
कार 28%18%
मोटरसाइकिल (<350cc) 28% 18%
ट्रैक्टर 18%5%
लॉन्ड्री डिटर्जेंट 18% 5%
शेविंग क्रीम, आफ्टर शेव, शेविंग लोशन 18% 5%
फीडिंग बॉटल, रबर निप्पल 12% 5%
मोमबत्तियां (हैंडमेड) 12% 5%
खिलौने (लकड़ी, धातु, कपड़ा) 12%5%
पराठा, परोटा और अन्य भारतीय रोटियां18%0%
खाना बनाने के बर्तन (स्टील/तांबा/एल्युमिनियम)12% 5%
गणित और ज्यामिति सेट12%5%
सोलर कुकर, सोलर हीटर, बायोगैस प्लांट 12%5%
इन सामानों पर जीएसटी घटने से ये सामान सस्ते होंगे। इससे हर परिवार का खर्च घटेगा और बचत बढ़ेगा। महंगाई से भी उपभोक्तओं को राहत मिलेगी।

कितनी होगी मंथली बचत

आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि जीएसटी कटौती के बाद किसी परिवार की कितनी बचत होगी, इसका बिल्कुल सटीक आकलन करना मुश्किल है। यह एक परिवार से दूसरे परिवार के लिए अलग हो सकता है क्योंकि मंथली खर्च एक सामान नहीं होता है। हां, अगर कोई परिवार मंथली 40 हजार रुपये रहने से लेकर खाने पर खर्च करता है तो उसकी मंथली बचत 2500 रुपये तक होने का अनुमान है। वहीं, अगर कोई परिवार जो नई गाड़ी, एसी, टीवी आदि की खरीदारी करेंगे, उनको और ज्यादा बचत होगी।

नई GST दरों का आपके मासिक बजट पर असर

  1. ग्रॉसरी और दैनिक सामान होंगे सस्ते: दूध, पनीर, बटर, स्नैक्स और ड्राई फ्रूट्स अब सस्ते।
  2. स्वास्थ्य और बीमा: दवाइयों पर कम GST और बीमा प्रीमियम पर टैक्स मुक्त होने से मासिक खर्च कम होगा।
  3. व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू सामान: साबुन, शैम्पू और अन्य रोजमर्रा के FMCG आइटम सस्ते होंगे।
  4. बाहर खाना और यात्रा: रेस्तरां, होटल और फ्लाइट का खर्च कम होगा।
  5. स्मोकिंग: सिगरेट, पान मसाला जैसे वस्तुओं पर खर्च बढ़ेगा।

दैनिक खर्चों पर असर

जानकारों का कहना है कि अगर कोई परिवार 8,000–10,000 रुपये हर महीने ग्रॉसरी पर खर्च करता है, तो जीएसटी कटौती से 200 रुपये से लेकर 400 रुपये की बचत हो सकती है। अगर हर महीने दवा पर ₹2000 से 3,000 रुपये खर्च करता है, तो 300 रुपये की बचत होने की उम्मीद है। वहीं अगर कोई परिवार महीने में दो बार बाहर खाना खाता है और खर्च 3,000–4,000 रुपये है, तो 200–400 रुपये की बचत होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited