बिजनेस

Gold का भाव आज 1.10 लाख रुपये के पार निकला, दिवाली तक और कितना चढ़ेगा सोना? जानें

कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव ₹1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है। मार्केट में इस तरह की तेजी पर ₹1,15,000 का स्तर भी छू सकता है सोना। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,35,000 प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी का दौर जारी है। वैश्विक रुख में तेजी के चलते मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतें 458 रुपये की तेजी के साथ 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। अमेरिकी जॉब मार्केट में सुस्ती के बाद अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच कीमती धातु ने नई ऊंचाइयों को छुआ। MCX पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 458 रुपये या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 1,10,047 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोना वायदा 482 रुपये या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 1,09,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था।

सोना

कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि दिवाली तक सोने का भाव ₹1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है। मार्केट में इस तरह की तेजी पर ₹1,15,000 का स्तर भी छू सकता है सोना। वहीं, चांदी की कीमत ₹1,35,000 प्रति किलोग्राम पहुंच सकती है।

इस कारण सोने में रिकॉर्ड तेजी

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के चलते सोना अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार को अमेरिका में नौकरियों की कमजोर रिपोर्ट के कारण माना जा रहा है कि ब्याज दरों में एक और कटौती होगी। विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाला सोना वायदा बढ़कर 3,694.75 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

End Of Feed