बिजनेस

Urban Company का IPO कल से खुलेगा, निवेश से पहले जानें ताजा GMP समेत ये 5 अहम बातें

इस साल अबतक एक के बाद एक नए आईपीओ प्राइमरी मार्केट में आए हैं। कई आईपीओ ने निवेशकों को अच्छी कमाई भी कराई है। वहीं, कुछ ने नुकसान भी कराया है। अब एक कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। नाम अर्बन कंपनी लिमिटेड है।
आईपीओ

आईपीओ (Istock)

Urban Company IPO: आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कल यानी 10 सितंबर से अर्बन कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) खुल रहा है। इस आईपीओ में निवेशक 12 सितंबर 2025 तक पैसा लगा पाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि यह आईपीओ बुधवार से शुक्रवार तक खुला रहेगा। कंपनी ने अर्बन कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया है। आपको बता दूं कि यह मेन बोर्ड आईपीओ है और कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। कंपनी ने आईपीओ से ₹1,900 करोड़ जुटाना का लक्ष्य तय किया है। अगर आप इस आईपीओ में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इसका ताजा जीएमपी क्या चल रहा है? साथ ही इस आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी भी आपको देते हैं।

1. प्राइस बैंड और डेट: इंजीनियरिंग क्षेत्र की अर्बन कंपनी लिमिटेड ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह आईपीओ आम निवेशकों के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा।

2. आईपीओ का साइज: कंपनी ने इस आईपीओ से ₹1,900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें ₹472 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे। वहीं शेष ₹1,428 करोड़ ओएफएस के लिए आरक्षित हैं।

3. लॉट साइज और लिस्टिंग डेट: इस मेनबोर्ड आईपीओ के एक लॉट में कंपनी के 145 शेयर शामिल हैं। शेयर आवंटन 13 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है। शेयर लिस्टिंग 17 सितंबर 2025 को होने की उम्मीद है।

4. क्या चल रहा ताजा जीएमपी: आपको बता दें कि ग्रे मार्केट में अर्बन कंपनी IPO का ताजा GMP ₹35 (आखिरी अपडेट: 9 सितम्बर 2025, सुबह 09:32 बजे) है। प्राइस बैंड ₹103.00 होने पर, अर्बन कंपनी IPO का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹138 रहने की उम्मीद है।

5. अर्बन कंपनी आईपीओ के रजिस्ट्रार: एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक बिल्ड इश्यू का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। वित्त वर्ष 2025 में, कंपनी ने 38% की वृद्धि के साथ ₹1,144.5 करोड़ का राजस्व दर्ज किया और पिछले वर्ष ₹93 करोड़ का घाटा दर्ज करने के बाद ₹240 करोड़ के लाभ के साथ लाभप्रदता की ओर अग्रसर हुई।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited