बिजनेस

Gold Price Today 19 July 2025: सोना-चांदी की कीमतों में फिर बदलाव, जानें 24k, 22k, 18k और 14k का ताजा रेट

Gold And Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का) 19 July 2025: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की परिस्थितियों और घरेलू परिस्थितियों का सीधा प्रभाव इनकी कीमतों पर पड़ता है। आइए जानते हैं आज 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमतें क्या हैं। साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।

FollowGoogleNewsIcon

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 19 July 2025 : सोने की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिला रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 112700 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने की वजह से दोनों दिन शुक्रवार का आखिर रेट की बना रहेगा।

सोना चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
  • सोना 24 कैरेट: 98243 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • सोना 23 कैरेट:97850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • सोना 22 कैरेट: 89991 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • सोना 18 कैरेट: 73682 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • सोना 14 कैरेट: 57472 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • चांदी 999: 112700 रुपये प्रति किलो है।

पिछले दिन सोने-चांदी का भाव

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। दूसरी तरफ, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। पिछले बाजार सत्र में यह 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रही। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 12.38 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया। वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.64 प्रतिशत बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई।

End Of Feed