बिजनेस

Gold-Silver ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त किए, 10 ग्राम सोने की कीमत अब इतने लाख रुपये हुई, चेक करें ताजा रेट

सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी का दौर जारी है। आज MCX पर Gold-Silver ने सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
सोना

सोना

Gold-Silver में तेजी का सिलसिला जारी है। आज सोने और चांदी ने पुरान सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। MCX पर गोल्ड का भाव में रिकॉर्ड तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स के वायदा कारोबार में, अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने की कीमत 1000 रुपये बढ़कर 108,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। इसी प्रकार, चांदी भी 126,730 रुपये प्रति किलोग्राम की पर पहुंच गई है। इस तरह दोनों कीमती धातु ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी की कीमत 1,703 रुपये बढ़कर 1,26,400 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना 35.11 डॉलर या एक प्रतिशत की तेज़ी के साथ 3644 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। इसके अलावा, कॉमेक्स पर दिसंबर डिलिवरी के लिए सोना वायदा 3,662 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.67 प्रतिशत बढ़कर 41.83 डॉलर प्रति औंस हो गया।

घरेलू बाजार में हल्की गिरावट रही

स्टॉकिस्ट की ताजा बिकवाली के कारण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं और 200 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये टूटकर 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। शनिवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 900-900 रुपये बढ़कर क्रमशः 1,07,870 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1,07,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।

चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही और 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। शनिवार को चांदी 1,27,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited