बिजनेस

कोल इंडिया श्रमिकों के लिए गुड न्यूज, अनुग्रह राशि 15 लाख से बढ़कर हुई 25 लाख रुपये, 17 सितंबर से लागू

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने कहा कि कोल इंडिया ने खदान दुर्घटना में श्रमिकों की अनुग्रह राशि 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फैसला किया है। साथ ही, स्वतंत्रता के बाद पहली बार कंपनी अपने सभी कर्मचारियों, including चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के लिए वर्दी लागू करेगी। यह बदलाव 17 सितंबर से प्रभावी होगा।

FollowGoogleNewsIcon

केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश की सबसे बड़ी खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने खदान दुर्घटना की स्थिति में अपने श्रमिकों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फैसला किया है। यह निर्णय 17 सितंबर से लागू होगा, जो विश्वकर्मा दिवस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है।

कोल इंडिया ने बढ़ाई खदान दुर्घटना की अनुग्रह राशि (तस्वीर-istock)

इतिहास में पहली बार कर्मचारियों के लिए वर्दी अनिवार्य

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रेड्डी ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार, कोल इंडिया ने अपने चेयरमैन, प्रबंध निदेशक, अधिकारियों, कर्मचारियों और एमडीओ (माइन डेवलपर एंड ऑपरेटर) स्टाफ के लिए वर्दी अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य कंपनी में अनुशासन और एकता की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। यह फैसला भी 17 सितंबर से प्रभावी होगा।

अतिरिक्त बीमा कवरेज की सुविधा

मंत्री रेड्डी ने यह भी जानकारी दी कि कोल इंडिया 17 सितंबर से अपने स्थायी कर्मचारियों को एक करोड़ रुपये और संविदा कर्मियों को 40 लाख रुपये का अतिरिक्त दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराएगी। इससे कर्मचारियों की सुरक्षा और सामाजिक保障 को और मज़बूती मिलेगी।

End Of Feed