बिजनेस

Malabar Gold & Diamonds ने बर्मिंघम और साउथॉल में फ्लैगशिप शोरूम लॉन्च कर UK में मजबूत की मौजूदगी

Malabar Gold & Diamonds, जो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेलर है, ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो भव्य शोरूम खोले हैं। बॉलीवुड अदाकारा और ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान ने आधिकारिक तौर पर दोनों शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर Malabar Group के शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे जिनमें चेयरमैन एम.पी. अहमद, वाइस चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी., मैनेजिंग डायरेक्टर (इंटरनेशनल ऑपरेशंस) शामलाल अहमद, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए.के. फैसल सहित अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
Malabar Gold and Diamonds

Malabar Gold & Diamonds ने यूके में दो नए शोरूम खोले

Malabar Gold & Diamonds, जो दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेलर है, ने यूनाइटेड किंगडम में अपनी मौजूदगी का विस्तार करते हुए बर्मिंघम और साउथॉल में दो भव्य शोरूम खोले हैं। बॉलीवुड अदाकारा और ब्रांड एंबेसडर करीना कपूर खान ने आधिकारिक तौर पर दोनों शोरूम का उद्घाटन किया। इस मौके पर Malabar Group के शीर्ष नेतृत्व भी मौजूद रहे जिनमें चेयरमैन एम.पी. अहमद, वाइस चेयरमैन अब्दुल सलाम के.पी., मैनेजिंग डायरेक्टर (इंटरनेशनल ऑपरेशंस) शामलाल अहमद, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ए.के. फैसल सहित अन्य निदेशक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इन नई शुरुआतों के साथ Malabar Gold & Diamonds यूके में चार शोरूम, जो बर्मिंघम, साउथॉल, लीसेस्टर और लंदन के ग्रीन स्ट्रीट में है, को संचालित कर रहा है। कंपनी की आगे और नए शोरूम खोलने की योजना है। यह विस्तार ब्रांड के उस वैश्विक मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत वह दुनिया का सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी रिटेलर बनने की दिशा में काम कर रहा है।

नए शोरूम ग्राहकों को एक शानदार लक्जरी अनुभव प्रदान करते हैं। बर्मिंघम शोरूम, जो अब यूके में ब्रांड का सबसे बड़ा स्टोर है, 5,700 वर्ग फीट में फैला हुआ है। दोनों स्टोर्स में 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड, डायमंड्स और कीमती रत्नों के 30,000 से अधिक यूनिक डिजाइंस उपलब्ध हैं। ग्राहक यहां 25 से ज्यादा एक्सक्लूसिव कलेक्शंस देख सकते हैं, जिनमें ब्राइडल ज्वेलरी, कस्टमाइज्ड पीसेज और मिलेनियल्स व आधुनिक जीवनशैली को ध्यान में रखकर तैयार किए गए मॉडर्न डिजाइंस शामिल हैं।

Malabar की प्रतिबद्धता नैतिक सोर्सिंग और पारदर्शी बिजनेस प्रैक्टिसेज में झलकती है। कॉन्फ़्लिक्ट-फ्री सर्टिफ़ाइड डायमंड्स, जिम्मेदारी से निकाला गया सोना और एथिकल लेबर स्टैंडर्ड्स, यह सभी चीजें ब्रांड की वैश्विक ज्वेलरी इंडस्ट्री में ईमानदारी और भरोसे की पहचान बनाती हैं।

आयरलैंड और फ्रांस में भी खुलेंगे शोरूम

Malabar Gold & Diamonds की योजना यूके में और विस्तार की है। जल्द ही मैनचेस्टर और लंदन में तीसरे शोरूम की शुरुआत होगी। साथ ही कंपनी आयरलैंड और फ्रांस में भी अपने पहले शोरूम खोलने जा रही है, जो यूरोप में कंपनी के विस्तार की बड़ी रणनीति का हिस्सा है।

Malabar Gold & Diamonds से की गई हर खरीदारी ‘Malabar Promise’ के साथ सुरक्षित होती है, जिसमें ग्राहकों को सोने और डायमंड्स पर 100% एक्सचेंज वैल्यू, गारंटीड बायबैक, HUID हॉलमार्क्ड ज्वेलरी, सर्टिफ़ाइड नेचुरल डायमंड्स और आजीवन मेंटेनेंस की सुविधा मिलती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited