बिजनेस

जीएसटी कटौती के बाद 10 लाख की कार कितनी सस्ती हो जाएगी?

आज की तारीख में 4 मीटर से छोटी और 1.2 लीटर इंजन वाली कारों पर 28% GST के साथ 1-3% तक सेस लगता है। यानी कुल टैक्स करीब 29-31% हो जाता है। लेकिन प्रस्तावित बदलाव के बाद ये गाड़ियां 18% स्लैब में आ गई हैं। इससे कीमत में लगभग 8% की गिरावट हो सकती है।

FollowGoogleNewsIcon

स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की टैक्स व्यवस्था में बड़े बदलाव का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा 4-स्लैब वाले GST स्ट्रक्चर को सरल बनाकर सिर्फ 2 स्लैब में बदल दिया जाएगा। इस फैसले से करीब 175 प्रोडक्ट्स पर असर पड़ेगा, जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे अहम माना जा रहा है।

GST on Cars

3 और 4 सितंबर को हो रही GST काउंसिल की बैठक में इस नए ढांचे को अंतिम रूप दिया गया। इसमें तय हुआ कि किन-किन वस्तुओं पर नया टैक्स रेट लागू होगा। सरकार ने संकेत दिया है कि मौजूदा 28% GST को घटाकर 18% किया जा रहा है। ऐसे में छोटी कारों की कीमत में लगभग 7-8% तक की कटौती देखने को मिल सकती है।

छोटी कारों को सबसे बड़ा फायदा

आज की तारीख में 4 मीटर से छोटी और 1.2 लीटर इंजन वाली कारों पर 28% GST के साथ 1-3% तक सेस लगता है। यानी कुल टैक्स करीब 29-31% हो जाता है। लेकिन प्रस्तावित बदलाव के बाद ये गाड़ियां 18% स्लैब में आ गई हैं। इससे कीमत में लगभग 8% की गिरावट हो सकती है।

End Of Feed