• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
बिजनेस

Share Market 4 September: सरकार के फैसले को बाजार का सलाम, सेंसेक्स निफ्टी में हरियाली

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे को और सरल बना दिया है। अब 12% और 28% स्लैब को खत्म कर दिया गया है। जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उन्हें अब 5% के स्लैब में शिफ्ट किया गया है। वहीं, 28% स्लैब वाली चीजों को घटाकर 18% में शामिल कर दिया गया है। यानी, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों का मूड पॉजिटिव रहने की संभावना है और बाजार पर जीएसटी कटौती का असर साफ दिख सकता है।

Follow
GoogleNewsIcon

Share Market 4 September: कल बाजार बंद होने के बाद आए GST रिफॉर्म्स की खबरों का असर आज सुबह साफ नजर आया। टैक्स स्लैब में कटौती से जहां आम लोगों को राहत मिली है, वहीं शेयर बाजार भी इससे गदगद दिखाई दिया। शानदार ओपनिंग के साथ सेंसेक्स 554.96 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 152 अंकों की छलांग लगाकर 24,870.50 का स्तर छू लिया। इसी तरह निफ्टी बैंक भी 187 अंक मजबूत होकर 54,220 पर खुला। कुल मिलाकर, GST सुधारों ने बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट भर दिया है और निवेशकों का उत्साह साफ झलक रहा है।

Share Market 4 September
Share Market 4 September

सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा। 9:27 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 571.57 अंक (0.71%) चढ़कर 81,139.28 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 161.25 अंक (0.65%) बढ़कर 24,876.30 पर कारोबार कर रहा था।

GST Rate Cut से पॉजिटिव सेंटीमेंट

बाजार में यह तेजी सीधे तौर पर GST काउंसिल के फैसले का नतीजा है। बुधवार को काउंसिल ने घोषणा की कि 22 सितंबर 2025 से नया GST स्ट्रक्चर लागू होगा। इसमें सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) होंगे, जबकि चुनिंदा लक्ज़री और "सिन गुड्स" के लिए 40% का विशेष स्लैब रखा गया है। इस कदम से 396 प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटेगा, जिसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।

अडानी ग्रुप के शेयरों में धमाकेदार रैली

बाजार की तेजी में अदाणी ग्रुप के शेयरों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सभी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। कुल मिलाकर, GST सुधारों ने न सिर्फ निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है बल्कि ऑटो, बैंकिंग और अदाणी ग्रुप जैसे बड़े स्टॉक्स में भी नई जान फूंक दी है।

सेंसेक्स टॉप गेनर्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा: +6.34%

बजाज फाइनेंस: +4.07%

बजाज फिनसर्व: +2.49%

अल्ट्राटेक: +1.96%

सेंसेक्स टॉप लूजर्स

एनटीपीसी

टाटा स्टील

रिलायंस इंडस्ट्रीज

टेक महिंद्रा

एचसीएल टेक

एलएंडटी

सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 513 अंक ऊपर 81,081 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

क्या हुआ जीएसटी काउंसिल की बैठक में?

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे को और सरल बना दिया है। अब 12% और 28% स्लैब को खत्म कर दिया गया है। जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उन्हें अब 5% के स्लैब में शिफ्ट किया गया है। वहीं, 28% स्लैब वाली चीजों को घटाकर 18% में शामिल कर दिया गया है। यानी, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों का मूड पॉजिटिव रहने की संभावना है और बाजार पर जीएसटी कटौती का असर साफ दिख सकता है।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नव...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed