जीएसटी कटौती के बाद 10 लाख की कार कितनी सस्ती हो जाएगी?

GST on Cars
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की टैक्स व्यवस्था में बड़े बदलाव का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि मौजूदा 4-स्लैब वाले GST स्ट्रक्चर को सरल बनाकर सिर्फ 2 स्लैब में बदल दिया जाएगा। इस फैसले से करीब 175 प्रोडक्ट्स पर असर पड़ेगा, जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर सबसे अहम माना जा रहा है।
3 और 4 सितंबर को हो रही GST काउंसिल की बैठक में इस नए ढांचे को अंतिम रूप दिया गया। इसमें तय हुआ कि किन-किन वस्तुओं पर नया टैक्स रेट लागू होगा। सरकार ने संकेत दिया है कि मौजूदा 28% GST को घटाकर 18% किया जा रहा है। ऐसे में छोटी कारों की कीमत में लगभग 7-8% तक की कटौती देखने को मिल सकती है।
छोटी कारों को सबसे बड़ा फायदा
आज की तारीख में 4 मीटर से छोटी और 1.2 लीटर इंजन वाली कारों पर 28% GST के साथ 1-3% तक सेस लगता है। यानी कुल टैक्स करीब 29-31% हो जाता है। लेकिन प्रस्तावित बदलाव के बाद ये गाड़ियां 18% स्लैब में आ गई हैं। इससे कीमत में लगभग 8% की गिरावट हो सकती है।
उदाहरण के लिए, Maruti Alto K10, जिसकी मौजूदा कीमत 4.23 लाख रुपये से शुरू होती है, नए टैक्स स्ट्रक्चर के बाद लगभग 3.89 लाख रुपये से मिल सकती है। इसी तरह Renault Kwid की कीमत में करीब 45,000 रुपये तक की कटौती संभव है।
10 लाख की कार कितनी सस्ती होगी?
अगर किसी कार की बेस कीमत ₹10 लाख है और उस पर अभी 28% जीएसटी + 3% सेस लगता है, तो ऑन-रोड कीमत लगभग ₹13.10 लाख पड़ती है। नए प्रस्तावित ढांचे में अगर टैक्स घटकर 18% (बिना सेस) हो जाता है, तो वही कार करीब ₹11.80 लाख में मिलेगी। यानी, आपकी 10 लाख की कार करीब ₹1.3 लाख सस्ती हो सकती है, जो लगभग 10% की बचत है।
बड़ी कारों पर भी राहत
बड़ी और मिड-साइज कारों पर फिलहाल 28% GST के साथ 15-22% तक सेस लगता है। ऐसे में टैक्स 43% से 50% तक पहुंच जाता है। नए ढांचे में सरकार इन्हें 40% के एकल स्लैब में रखने की तैयारी कर रही है। इसके साथ सेस में कमी की जाएगी ताकि टैक्स का बोझ ज्यादा न बढ़े।
इस बदलाव से SUV सेगमेंट की कारें जैसे Mahindra Scorpio और Thar की कीमतों में 2 से 3 लाख रुपये तक की गिरावट हो सकती है। वहीं Hyundai Creta, जो फिलहाल 11.11 लाख रुपये से शुरू होती है, उसके दाम में भी काफी कमी देखने को मिल सकती है।
क्या होगा असर?
अगर GST 2.0 लागू होता है तो एंट्री लेवल और मिड-साइज कारों की कीमतें काफी कम हो सकती हैं। इससे न केवल ऑटोमोबाइल सेक्टर को नई रफ्तार मिलेगी, बल्कि आम लोगों का कार खरीदने का सपना भी आसान हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू

ITR 2025: कैसे चेक करें आपने इनकम टैक्स रिटर्न सही फाइल किया या नहीं?

सोने का भाव आज का 8 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

GST Reform: स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला जीएसटी सुधार लागू

No Cost EMI : कैसे काम करता है ये ऑफर, क्या सच में बचते हैं पैसे?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited