बिजनेस

खोया हुआ आधार नंबर या भूला हुआ Aadhaar कैसे प्राप्त करें? यहां जानें पूरा प्रॉसेस

अगर आधार नंबर पता हो तो ई-आधार डाउनलोड करना आसान होता है, लेकिन नंबर भूल जाने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने इसके लिए आसान ऑनलाइन तरीका उपलब्ध कराया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आपका खोया आधार कार्ड नंबर कैसे मिलेगा, यहां हमने आपको ये पता करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी दिया है।
Aadhar card

Aadhar card

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर किसी के लिए बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से लेकर बैंकिंग, निवेश या किसी भी तरह की आधिकारिक प्रक्रिया में आधार कार्ड की मांग की जाती है। ऐसे में अगर आधार कार्ड गुम हो जाए तो परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन असली दिक्कत तब आती है, जब कार्ड के साथ-साथ उसका नंबर भी याद न हो।

कैसे मिलेगा खोया आधार?

अगर आधार नंबर पता हो तो ई-आधार डाउनलोड करना आसान होता है, लेकिन नंबर भूल जाने पर भी घबराने की जरूरत नहीं है। UIDAI ने इसके लिए आसान ऑनलाइन तरीका उपलब्ध कराया है। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे डालते ही स्क्रीन पर आधार से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी। चाहें तो आप वहीं से ई-आधार डाउनलोड भी कर सकते हैं।

ये है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

  • ऐसे पता करें अपना आधार नंबर
  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा डालें।
  • अब Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP डालते ही स्क्रीन पर आपका आधार से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।
  • यही नहीं, चाहें तो आप वहां से सीधे अपना ई-आधार कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अगर मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है तो तो ऑनलाइन तरीका काम नहीं करेगा। ऐसे में आप नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जा सकते हैं।
  • यहां आपको अपना नाम और जरूरी जानकारी देनी होगी।
  • बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपको ई-आधार का प्रिंट आउट मिल जाएगा।

अगर नंबर लिंक्ड न हो तो

वहीं, अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक्ड नहीं है या आप ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो नजदीकी आधार नामांकन केंद्र जाना होगा। यहां कुछ जरूरी जानकारी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपको ई-आधार का प्रिंट आउट दे दिया जाएगा। यानी, अगर आधार कार्ड खो जाए और नंबर भी याद न हो, तो इन आसान तरीकों से आप मिनटों में अपना आधार नंबर दोबारा पता कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited