बिजनेस

शेयर बाजार की सोमवार से कैसी रहेगी चाल? GDP आंकड़ों का क्या होगा असर, जानें

Share Market Outlook : पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 443 अंक या 1.78% टूटकर 24,426 पर और सेंसेक्स 1,497 अंक या 1.84% फिसलकर 79,809 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई। लेकिन आने वाला हफ्ता कई बड़ी खबरों और इवेंट्स की वजह से खास हो सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market Outlook: शेयर बाजार के लिए बीता हुआ हफ्ता निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा, लेकिन आने वाला हफ्ता कई बड़ी खबरों और इवेंट्स की वजह से खास हो सकता है। बाजार की चाल पर जीएसटी काउंसिल की बैठक, ऑटो सेल्स और जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े, अमेरिकी टैरिफ और हाल ही में जारी जीडीपी डेटा का असर देखने को मिलेगा।

Share Market Outlook

फोकस में रहेंगे ये फैक्टर

3-4 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है, जिस पर बाजार की पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा, सोमवार से ऑटो सेल्स के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे, जो अर्थव्यवस्था की सेहत का संकेत देंगे। आमतौर पर वाहनों की अच्छी बिक्री को आर्थिक मजबूती का संकेत माना जाता है। वहीं, शुक्रवार को आए जीडीपी आंकड़ों का असर भी सोमवार को बाजार में दिख सकता है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में भारत की ग्रोथ रेट 7.8% रही, जो अनुमान से कहीं बेहतर है।

बीते हफ्ते बाजार का हाल

पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी 443 अंक या 1.78% टूटकर 24,426 पर और सेंसेक्स 1,497 अंक या 1.84% फिसलकर 79,809 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 करीब 3.30% गिरकर 55,727 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 लगभग 3.86% टूटकर 17,227 पर बंद हुआ।

End Of Feed