बिजनेस

Post Office की RD स्कीम में हर महीने ₹3000 जमा करें तो 60 महीने बाद कितना फंड होगा तैयार

Post Office RD: पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 5 साल यानी 60 महीने की होती है। इसमें न्यूनतम ₹100 से लेकर आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी अमाउंट से निवेश शुरू किया जा सकता है। ब्याज दर सरकार हर तिमाही तय करती है। फिलहाल RD पर 6.7% सालाना ब्याज दर मिल रही है। आइए आपको बताते हैं अगर आप इसमें 3000 रुपए जमा करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

FollowGoogleNewsIcon

Post Office RD: अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाला निवेश चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है, पोस्ट ऑफिस की Recurring Deposit (RD) स्कीम एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें आप हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं और मैच्योरिटी पर आपको अच्छा खासा फंड मिलता है।

Post office Saving RD

पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम 5 साल यानी 60 महीने की होती है। इसमें न्यूनतम ₹100 से लेकर आपकी सुविधा के अनुसार किसी भी अमाउंट से निवेश शुरू किया जा सकता है। ब्याज दर सरकार हर तिमाही तय करती है। फिलहाल RD पर 6.7% सालाना ब्याज दर मिल रही है। आइए आपको बताते हैं अगर आप इसमें 3000 रुपए जमा करते हैं तो आपको कितना रिटर्न मिलेगा?

3000 जमा करने पर मिलेगा कितना?

मान लीजिए, आप हर महीने ₹3000 RD खाते में जमा करते हैं। इस तरह 5 साल में आपका कुल निवेश होगा ₹1,80,000 (3000 × 60 महीने)। 6.7% की ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको लगभग ₹2,10,000 रुपये मिलेंगे। यानी सिर्फ 5 साल में आपका निवेश करीब ₹30,000 रुपये बढ़ जाएगा।

End Of Feed