Income Tax Portal: आयकर विभाग ने आईटीआर-1, आईटीआर-4 के लिए उपलब्ध कराई एक्सेल सुविधा, जानें कैसे मिलेगा फायदा

आयकर विभाग ने पेश की नई सुविधा
- आयकर विभाग की नई सुविधा
- आईटीआर-1, आईटीआर-4 के लिए शुरू की नई सुविधा
- उपलब्ध कराई एक्सेल फैसिलिटी
Income Tax Return: आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि इसने आकलन वर्ष (असेसमेंट ईयर) 2025-26 के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 के लिए एक्सेल सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे टैक्सपेयर्स अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। आयकर विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर लिखा, ''आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 के लिए एक्सेल सुविधा करदाताओं के लिए उपलब्ध है।''
ये भी पढ़ें -
15 सितंबर तक मौका
इन सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ करदाता 2024-25 में कमाई गई इनकम के लिए अपना आईटीआर दाखिल करना शुरू कर सकते हैं। इस साल आईटीआर-1 और आईटीआर-4 में आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी गई है।
किसके लिए है आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म
आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म ऐसे व्यक्ति, एचूएफ और संस्थाएं भरते हैं, जिनकी सालाना आय 50 लाख रुपये तक है। इन्हें अपने खातों का ऑडिट नहीं करवाना पड़ता।
शेयरहोल्डर्स के लिए नियम
लिस्टेड शेयर से 1.25 लाख रुपये तक के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ (Long Term Capital Gains) पाने वाले इस इनकम को आईटीआर-1 और आईटीआर-4 में दिखा सकते हैं। इससे पहले उन्हें आईटीआर-2 फार्म भी भरना पड़ता था। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited