इनकम टैक्स

इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग 2025: ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से कैसे करें ITR फाइल, जानें स्टेप बाय स्टेप

ITR Filing 2025: बिना जुर्माने के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है। चाहे आप पहली बार दाखिल कर रहे हों या नियमित टैक्सपेयर्स हों, अंतिम समय की गलतियों और जुर्माने से बचने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आईटीआर प्रक्रियाओं को समझना महत्वपूर्ण है। यहां स्टेप बाय स्टेप जानिए कैसे फाइल करें।

FollowGoogleNewsIcon

ITR Filing 2025 : इनकम टैक्स विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए ITR-1 और ITR-4 की Excel आधारित ऑफलाइन यूटिलिटी को एक्टिव कर दिया है। 31 मई, 2025 को एक ही दिन में 15,500 से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जिनमें से 13,450 वेरिफाइड भी हो गए हैं। ऑनलाइन ITR फाइलिंग अभी शुरू नहीं हुई है।

कैसे करें आईटीआर फाइल, जानें डिटेल (तस्वीर-Canva)

ITR फाइल करने की आखिरी तारीख और जरूरी बातें

बिना पेनल्टी के ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2025 है। पहली बार फाइलिंग कर रहे हों या नियमित टैक्सपेयर हैं,तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों को समझना जरूरी है ताकि आखिरी समय पर गलतियों और जुर्माने से बचा जा सके।

कौन-कौन से व्यक्ति ITR फाइल करें?

जिनकी कुल आय नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये से अधिक हो।

End Of Feed