ITR Filing Forms: ई-फाइलिंग पोर्टल के जरिए AY26 के लिए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म हुए इनेबल, जानें किसके लिए है कौन-सा

ITR-1 और ITR-4 फॉर्म हुए इनेबल
ITR-1 & ITR-4 Forms: आयकर विभाग ने ऑनलाइन आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए ऑनलाइन यूटिलिटी को इनेबल (शुरू) करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि अब पात्र टैक्सपेयर्स वित्त वर्ष 2024-25 (एवाई 2025-26) के लिए ई-फाइलिंग ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना आईटीआर दाखिल करना शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, आज तक केवल ITR-1 और ITR-4 फ़ॉर्म ही ऑनलाइन फाइलिंग के लिए इनेबल किए गए हैं, जिसका मतलब है कि जिन लोगों को ITR-2 या ITR-3 फाइल करने की आवश्यकता है, उन्हें फिलहाल इंतज़ार करना होगा।
ये भी पढ़ें -
ITR-1 किसे फाइल करना होगा?
- ITR-1 किसी भारतीय निवासी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है, जिसकी :
- वित्त वर्ष के दौरान कुल आय 50 लाख रुपये से अधिक न हो
- इनकम वेतन, एक घर की संपत्ति, पारिवारिक पेंशन आय, कृषि आय (5000 रुपये तक) और अन्य स्रोतों से हो, जिसमें शामिल हैं:
- बचत खातों से ब्याज
- जमा राशि (बैंक/डाकघर/सहकारी समिति) से ब्याज
- इनकम टैक्स रिफंड से मिला ब्याज
- बढ़े हुए मुआवजे पर प्राप्त ब्याज
- कोई अन्य ब्याज आय
- पारिवारिक पेंशन
ITR-2 फाइल करने के लिए कौन एलिजिबल है?
- आयकर विभाग के FAQ के अनुसार, ITR-2 ऐसे व्यक्ति या HUF द्वारा दाखिल किया जा सकता है जो:
- ITR-1 (सहज) दाखिल करने के एलिजिबल नहीं हैं
- जिनके पास बिजनेस या प्रोफेशन के प्रॉफिट और मुनाफे से इनकम नहीं है और न ही बिजनेस या प्रोफेशन के लाभ और मुनाफे से ब्याज, वेतन, बोनस, कमीशन आदि मिलता है
- साथ ही किसी अन्य व्यक्ति जैसे पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे आदि की आय को उनकी आय के साथ जोड़ा जाना चाहिए - यदि जोड़ी जाने वाली आय उपरोक्त श्रेणियों में से किसी में आती हो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited