इनकम टैक्स

ITR Filing Essential Documents: इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने जा रहे हैं तो पहले पास में रख लें ये 8 जरूरी दस्तावेज

ITR Filing Essential Documents FY 2024-25 (AY 2025-26): इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने जा रहे हैं तो आपको पहले जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करना बेहद महत्वपूर्ण है। इससे आईटीआर फाइल करने में आसानी होगी।
ITR Filing Essential Documents

आईटीआर फाइल करने से पहले ये दस्तावेज अपने पास रख लें

ITR Filing Essential Documents FY 2024-25 (AY 2025-26): वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इनकम रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि अब 15 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। यह उन टैक्सपेयर्स के लिए है जिन्हें ऑडिट की जरुरत नहीं है, जैसे वेतनभोगी और पेंशनर्स। पहले यह तारीख 31 जुलाई 2025 थी। सही और समय पर रिटर्न दाखिल करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को इकट्ठा करना बेहद महत्वपूर्ण है।

ITR filing: फॉर्म 16

सही ITR फॉर्म चुनने और आय तथा टैक्स संबंधी जानकारी को इनकम टैक्स विभाग से मिलान कराने के लिए ये दस्तावेज जरूरी हैं। मुख्य दस्तावेजों में शामिल हैं। फॉर्म 16: यह प्रमाणपत्र नियोक्ता द्वारा जारी किया जाता है, जिसमें वेतन और कटौती गई टैक्स राशि का विवरण होता है। वेतनभोगी इसे ऑनलाइन ITR में भरने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

ITR filing: TDS प्रमाणपत्र

विभिन्न स्रोतों से आय पर लागू TDS प्रमाणपत्र जैसे फॉर्म 16A (फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज आदि के लिए), फॉर्म 16B (₹50 लाख से अधिक की संपत्ति बिक्री के लिए), और फॉर्म 16C (₹50,000 से अधिक मासिक किराए पर) जरूरी होते हैं।

ITR filing: पूंजीगत लाभ के दस्तावेज

जो लोग शेयर, म्यूचुअल फंड या अन्य वित्तीय संपत्तियां बेचते हैं, उन्हें अपने ब्रोकर या फंड हाउस से पूंजीगत लाभ विवरण प्राप्त करना चाहिए। यह बताता है कि लाभ अल्पकालीन है या दीर्घकालीन, जो कर निर्धारण के लिए जरूरी है। 23 जुलाई 2024 के बाद पूंजीगत लाभ नियमों में बदलाव हुआ है, इसलिए बिक्री की तिथि महत्वपूर्ण है।

ITR filing: आय सत्यापन दस्तावेज

टैक्सपेयर्स को आयकर ई-फाइलिंग वेबसाइट से वार्षिक सूचना विवरण (AIS), करदाता सूचना सारांश (TIS) और फॉर्म 26AS डाउनलोड करना चाहिए। फॉर्म 26AS में TDS और TCS विवरण होता है, AIS में ब्याज, लाभांश और संपत्ति लेनदेन जैसी आय का समग्र विवरण होता है, और TIS इसे सरल रूप में प्रस्तुत करता है।

ITR filing: विदेशी संपत्ति और अनलिस्टेड शेयर

विदेशी निवेश वाले टैक्सपेयर्स को अपनी आय रिपोर्ट करनी होती है। अनलिस्टेड इक्विटी शेयर रखने वाले टैक्सेयर्स ITR-2 फॉर्म भरें और निवेश की जानकारी दें।

ITR filing: ब्याज प्रमाणपत्र और बैंक स्टेटमेंट

बैंकों और वित्तीय संस्थानों से ब्याज प्रमाणपत्र इकट्ठा करें ताकि आय की पुष्टि हो सके। बैंक स्टेटमेंट से छुपी हुई आय का पता लगाया जा सकता है।

ITR filing: टैक्स-बचत निवेश और कटौतियां

पुरानी टैक्स व्यवस्था चुनने वाले करदाताओं को सेक्शन 80C, 80D आदि के तहत कटौती का दावा करने के लिए निवेश के प्रमाण जुटाने चाहिए। होम लोन ब्याज कटौती के लिए ऋणदाता से प्रमाणपत्र आवश्यक है।

ITR filing: पहचान और बैंक खाते की जानकारी

फाइलिंग के दौरान पैन और आधार कार्ड की जानकारी तैयार रखें। सभी सक्रिय बैंक खातों की जानकारी देना अनिवार्य है, चाहे कर रिफंड हो या न हो।

ITR filing: अंतिम कदम

दस्तावेजों को समय पर इकट्ठा और व्यवस्थित करना रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। सभी जानकारी सही और पूरी होनी चाहिए ताकि आयकर विभाग के साथ किसी भी प्रकार का विवाद न हो।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited