Income Tax Refund: 11 साल में इनकम टैक्स रिफंड में रिकॉर्ड तोड़ 474% उछाल, टैक्सपेयर्स को मिला ये लाभ

इनकम टैक्स रिफंड में जबरदस्त वृद्धि, प्रक्रिया भी हुई तेज (तस्वीर- istock)
Income Tax Refund: इनकम टैक्स रिफंड में पिछले 11 वर्षों में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में इनकम टैक्स रिफंड का कुल आंकड़ा 4.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 2013-14 के मुकाबले 474 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। यह वृद्धि सकल टैक्स संग्रह में 274 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ हुई है। सूत्रों के मुताबिक इस अवधि में रिफंड जारी करने की प्रक्रिया भी काफी तेज हुई है। रिफंड जारी करने में लगने वाला समय 2013 के 93 दिनों से घटकर अब सिर्फ 17 दिनों तक पहुंच गया है, यानी 81 प्रतिशत की कमी आई है।
यूपीए से एनडीए तक: टैक्स कलैक्शन और रिफंड का रिकॉर्ड
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासन के अंतिम वर्ष 2013-14 में इनकम टैक्स विभाग द्वारा 83,008 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया था। वहीं, वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के शासन के 11वें वर्ष यानी 2024-25 तक यह आंकड़ा 4.77 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तरह सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह भी इस दौरान 7.22 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 27.03 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो 274 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी
साल 2013 से अब तक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। 2013 में कुल 3.8 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे, जो बढ़कर 2024 में 8.89 करोड़ तक पहुंच गए। यह 133 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जो टैक्स प्रणाली में बढ़ती जागरूकता और सुविधा को दर्शाता है।
डिजिटलाइजेशन से आया सुधार
सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स रिफंड में भारी वृद्धि और रिफंड प्रक्रिया में समय की कमी का मुख्य कारण टैक्स प्रशासन में हुए सुधार हैं, खासकर डिजिटल बुनियादी ढांचे को अपनाना। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रिटर्न फाइलिंग और रिफंड जारी करने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, तेज और सुगम हुई है। इससे टैक्सपेयर्स को समय पर रिफंड मिलना संभव हो पाया है और टैक्स विभाग की कार्यक्षमता भी बेहतर हुई है।
इस तरह, बीते एक दशक में भारत के टैक्स सिस्टम में बड़े पैमाने पर सुधार हुए हैं, जिससे न केवल टैक्स कलैक्शन बढ़ा है बल्कि टैक्सपेयर्स को मिलने वाले रिफंड की प्रक्रिया भी सरल और तेज हुई है। यह सुधार अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited