बिजनेस

अगस्त 2025 में 6.5% बढ़ा GST कलेक्शन, 1.86 लाख करोड़ रुपये के हुआ पार

इस साल अगस्त में सकल घरेलू राजस्व 9.6 प्रतिशत बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2 प्रतिशत घटकर 49,354 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी रिफंड सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया। ये आंकड़े केंद्र और राज्यों की जीएसटी परिषद की बैठक से ठीक दो दिन पहले जारी किए गए।

FollowGoogleNewsIcon

GST collection August 2025: अगस्त 2025 में सकल जीएसटी (GST) कलेक्शन 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसमें घरेलू राजस्व 9.6 प्रतिशत बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर में हल्की गिरावट दर्ज की गई। शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10.7 प्रतिशत अधिक है। ये आंकड़े जीएसटी परिषद की अहम बैठक से ठीक पहले जारी किए गए हैं।

अगस्त में जीएसटी कलेक्शन 6.5 बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ (फोटो-istock)

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उच्च घरेलू राजस्व के कारण अगस्त में सकल जीएसटी संग्रह 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.86 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो रहा। सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार, सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अगस्त 2024 में 1.75 लाख करोड़ रुपये था। पिछले महीने संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये था।

इस साल अगस्त में सकल घरेलू राजस्व 9.6 प्रतिशत बढ़कर 1.37 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात कर 1.2 प्रतिशत घटकर 49,354 करोड़ रुपये रहा। जीएसटी रिफंड सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 19,359 करोड़ रुपये रह गया। शुद्ध जीएसटी राजस्व अगस्त 2025 में 1.67 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत की वृद्धि है।

End Of Feed