बिजनेस

PPF में मंथली करें 5000 रुपये निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे इतने लाख

अभी PPF पर सालाना 7.1% का ब्याज मिल रहा है। सरकार द्वारा ब्याज की समीक्षा हर तिमाही की जाती है।
PPF

पीपीएफ (Istock)

PPF Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) छोटे निवशकों के बीच काफी पॉपलुर है। पीपीएफ अकाउंट आप बैंक या Post Office में खोल सकते हैं। सालाना ₹500 से लेकर अधिकतम ₹1.5 लाख तक पीपीएफ में निवेश कर सकते हैं। यह रकम मंथली या साल में एक बार निवेश किया जा सकता है। मंथली निवेश के लिए आप अपने बैंक को स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं या ऑनलाइन ट्रांसफर करके पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) खाते में मासिक निवेश कर सकते हैं।

पीपीएफ में निवेश के 3 फायदे

आपको बता दें कि आप पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये निवेशक कर टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं। आयकर की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर कर छूट मिलती है। इतना ही नहीं, निवेश पर मिलने वाला ब्याज भी कर-मुक्त होता है, और परिपक्वता पर पूरी जमा राशि भी कर-मुक्त होती है। यानी पीपीएफ में निवेश पर आपको एक साथ तीन लाभ मिलते हैं।

5000 मंथली निवेश: 15 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल रकम

  • आपका कुल निवेश: ₹5000 x 12 महीने x 15 साल = ₹9,00,000
  • कुल ब्याज अर्जित: लगभग ₹7,27,284
  • कुल मैच्योरिटी अमाउंट: लगभग ₹16,27,284

इस तरह अगर आप 5000 रुपये मंथली पीपीएफ में निवेश करेंगे तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 16.27 लाख रुपये मिलेंगे। ये रकम बिल्कुल टैक्स फ्री होगा। यानी आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

निवेश की अवधि बढ़ाने की सुविधा

आपको बता दें कि पीपीएफ में आपको 15 साल के बाद निवेश की अवधि बढ़ाने की सुविधा मिलती है। आप 5-5 साल के ब्लॉक में निवेश की अवधि बढ़ा सकते हैं। इस तरह आप पीपीएफ में 20 साल या 25 साल तक आसानी से निवेश जारी रख सकते हैं। आपको बता दें कि पीपीएफ लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेस्ट प्रोडक्ट माना जाता है। बहुत सारे लोग पीपीएफ के जरिये अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited