बिजनेस

म्यूचुअल फंड में निवेश सोच-समझकर करें, इन 10 फंड्स ने पिछले 1 साल में दिया निगेटिव रिटर्न, जानें कैसे चुनें बेस्ट स्कीम

किसी भी Mutual Fund में निवेश बिना सोच-समझे नहीं करें। फंड का प्रदर्शन, फंड मैनेजर, शार्प रेशियो आदि की जानकारी जरूर लें। सही फंड का चुनाव ही आपको शानदार रिटर्न दिलाने में मदद करता है।

FollowGoogleNewsIcon

Mutual Fund मेंं निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़े-बड़े कैंपेन चलाए जा रहे हैं। इसका फायदा भी मिला है। SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश तेजी से बढ़ा है। निवेश करने वालों में छोटे से लेकर बड़े शहर के निवेशक शामिल है। एफडी या पीपीएफ से हटकर म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ने की एकमात्र वजह मिलने वाला ज्यादा रिटर्न है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी म्यूचुअल फंड स्कीम निवेशकों को बेहतर रिटर्न ही दे रहे हैं। आज हम आपको मल्टीकैप फंड कैटेगोरी के 10 फंड बता रहे हैं, जिसने निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है। यानी निवेशकों को 1 रुपये का रिटर्न नहीं मिला है। बल्कि उल्टे नुकसान हो रहा है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि निगेटिव रिटर्न देने वाले में सिर्फ मल्टीकैप फंड शामिल हैं। लार्ज कैप फंड, मिड कैप फंड, स्मॉल कैप फंड, कॉन्ट्रा फंड आदि ने भी निवेशकों को नुकसान कराया है।

म्यूचुअल फंड (IStock)

इन 10 फंड ने 1 साल की अवधि में दिया निगेटिव रिटर्न

  1. क्वांट मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -14.88%
  2. टाटा मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -7.67%
  3. डीएसपी मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -3.25%
  4. आईटीआई मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -5.16%
  5. बैंक ऑफ इंडिया मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -4.20%
  6. महिंद्रा मैनुलाइफ मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -3.55%
  7. एचडीएफसी मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -4.17%
  8. कोटक मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -3.83%
  9. इनवेस्को इंडिया मल्टीकैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -3.43%
  10. एडलवाइस मल्टी कैप फंड - डायरेक्ट प्लान - ग्रोथ : -3.39%

किस तरह सही म्यूचुअल फंड का चुनाव करें

फंड का प्रदर्शन देखें: हमेशा म्यूचुअल फंड स्कीम के 3 साल और 5 साल के रिटर्न पर ध्यान दें। सिर्फ 1 साल के रिटर्न पर भरोसा न करें।

End Of Feed