बिजनेस

iPhone Vs Gold: 15 सालों से दोनों की कीमतों साथ-साथ बढ़ीं, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे

सोना और iPhone हमेशा चर्चा में रहती है। दरअसल, दोनों की कीमत लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद दोनों की बिक्री पर कोई असर नहीं हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

iPhone और Gold, दोनों लक्जरी की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। जिसके पास पैसा हो और वह सोना या iPhone नहीं खरीदे, यह संभव नहीं है। इसलिए इन दोनों लग्जरी आइटम की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। डिमांड बढ़ने से कीमतें भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रही हैं। इसके बावजूद खरीदने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। आपको जानकार शायद आश्चर्य होगा कि पिछले 15 सालों में आईफोन और सोने की कीमतों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। हम आपके लिए iPhone और Gold का बीते 15 साल का दिलचस्प आंकड़ा लेकर आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर आप सहज अंदाजा लगा लेंगे कि कैसे iPhone और Gold, की कीमतें साथ-साथ बढ़ीं हैं।

सोना और iPhone

सोना और हो सकता है महंगा

भारत में iPhone 17 की कीमत इसके बेस 256GB वैरिएंट के लिए लगभग ₹82,900 से शुरू है। वहीं, iPhone 17 Air की कीमत ₹1,19,900 से शुरू है, जबकि iPhone 17 प्रो मैक्स की कीमत ₹1,49,900 से शुरू है। जिस तरह पिछले 15 साल का प्राइस ट्रेंड रहा है, उसको देखते हुए कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि सोने की कीमत में अभी और तेजी आएगी। सोना अभी 1.10 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है। वहीं, आईफोन 17 Air की कीमत ₹1,19,900 से शुरू है।ऐसे में आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है।

इस तरह बढ़ी कीमत

2007 में लॉन्च हुआ था पहला आईफोन

एप्पल इंक द्वारा पहले आईफोन की आधिकारिक घोषणा 9 जनवरी 2007 को की गई थी। इसे 29 जून 2007 को संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉन्च किया गया था। पहले आईफोन 4GB की कीमत 13,999 रुपये था। उस समय सोने की कीमत 14,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। उस समय से आईफोन की कीमत लगातार बढ़ती गई। सोना भी उसी के आसपास बढ़ा है। भारत में भी आईफोन के चाहने वाले लगातार बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि 2010 तक iPhone सीरीज भारत में पॉपुलर हो चुकी थी। 2016 से 2020 तक iPhone और गोल्ड की कीमतों में और तेजी देखने को मिली। 2021 के बाद iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 लॉन्च हुए, जिनकी शुरुआती कीमतें 80-90 हज़ार रुपये तक जा पहुंचीं। सोना भी 60-70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक चढ़ चुका था।

End Of Feed