बिजनेस

IPO Performance 2025: निवेशकों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ये 10 आईपीओ, इश्यू प्राइस से नीचे कर रहे ट्रेड

इस साल अबतक कुल 53 मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। इनमें से 38 आईपीओ ​निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिला, जबकि 11 आईपीओ ने निवेशकों को नुकसान कराया है।
आईपीओ

आईपीओ (Istcok)

IPO Performance 2025: इस साल शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। हालांकि, इसके बावजूद आईपीओ के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है। आपको बता दें कि इस साल अबतक कुल 53 मेनबोर्ड आईपीओ आए हैं। इनमें से 38 आईपीओ निवेशकों को लिस्टिंग गेन मिला, जबकि 11 आईपीओ ने निवेशकों को नुकसान कराया है। शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद अबतक के प्रदर्शन (AOT) के अनुसार, 35 आईपीओ निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं, जबकि 14 आईपीओ घाटे में चल रहे हैं। आइए, आपको उन 10 आईपीओ के बारे में बताते हैं, जो निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान दे रहे हैं।

SME IPO ने भी निवेशकों का कराया नुकसान

मेनबोर्ड आईपीओ के अलावा साल 2025 में अब तक कुल 167 SME आईपीओ आए हैं। इनमें से 81 आईपीओ लिस्टिंग पर लाभ में रहे, जबकि 70 आईपीओ नुकसान में लिस्ट हुए। वर्तमान में 98 आईपीओ निवेशकों को मुनाफा दे रहे हैं, जबकि 53 आईपीओ घाटे में चल रहे हैं।

आईपीओ में निवेश से पहले इन बातों का रखें ख्याल

आईपीओ का प्राइस बैंड : जिस कीमत पर शेयर निवेशकों को वितरित किए जाते हैं, वह आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्राइस बैंड मूल्य कहा जाता है। आईपीओ में निवेश से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है। अगर किसी कंपनी का आईपीओ ज्यादा मूल्यांकन वाला लगता है, तो उसमें निवेश करने से बचना चाहिए।

शेयर बाजार की स्थितियां: बाजार में जब मजबूती होती है तो आईपीओ में रिटर्न मिलने का चांस बढ़ जाता है। इसलिए बाजार कमजोर होने पर आईपीओ में निवेश से बचें।

बाजार में कंपनी की क्षमता: किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले कंपनी की भविष्य में सफलता की संभावनाओं का आकलन जरूर करें। इसके लिए कंपनी के प्रमोटर्स कौन हैं। उनका बैकग्राउंड क्या है? वित्तीय स्थिति कैसी है, आदि की जानकारी जरूर जुटाएं।

कंपनी की ताकत, कमजोरियां, अवसर और खतरे: किसी कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश में निवेश करने से पहले ताकत, कमजोरी, अवसर और खतरे का विश्लेषण जरूर करें। डीआरएचपी दस्तावेज के जरिये ये जानकारी आप आसानी से ले सकते हैं। आपको उद्योग जगत में कंपनी की स्थिति का पता लगाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, भविष्य के लिए कंपनी की संभावनाओं का आकलन करें और कंपनी के व्यवसाय और सुझाई गई रणनीतियों के बारे में जितना हो सके उतना जानें।

कंपनी का नाम

इश्यू प्राइस

मौजूदा प्राइस

कुल लाभ/नुकसान

जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड

₹325

₹270.40

-16.69%

विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड

₹97

₹92.13

-4.99%

ब्रिगेड होटल वेंचर्स लिमिटेड

₹90

₹84.01

-6.70%

एरिसइंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड

₹222

₹142.92

-35.65%

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड

₹435

₹411.15

-5.33%

लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड

₹428

₹332.55

-22.31%

कैपिटल इन्फ्रा ट्रस्ट

₹99

₹78.66

-20.55%

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड

₹435

₹411.15

-5.33%

कलपतरु लिमिटेड

₹414

₹397.05

-4.20%

इंडीक्यूब स्पेसेज़ लिमिटेड

₹237

₹232.03

-2.07%

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited