बिजनेस

ITR 2025: कैसे चेक करें आपने इनकम टैक्स रिटर्न सही से फाइल किया या नहीं?

आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4.66 करोड़ से ज्यादा लोग अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं, जिनमें से 3.23 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रोसेस हो चुके हैं। टैक्स एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आखिरी समय तक इंतजार न करें, क्योंकि पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं। लेकिन सवाल यह है कि अगर आपने ITR फाइल कर दिया है, तो कैसे पता करें कि वह सही तरीके से फाइल हुआ है या नहीं?

FollowGoogleNewsIcon

असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की प्रक्रिया जारी है और इसकी आखिरी तारीख 15 सितंबर है। अब इस डेडलाइन में 10 दिन से भी कम समय बचा है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 4.66 करोड़ से ज्यादा लोग अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं, जिनमें से 3.23 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रोसेस हो चुके हैं। टैक्स एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि आखिरी समय तक इंतजार न करें, क्योंकि पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ सकती हैं।

ITR 2025

लेकिन सवाल यह है कि अगर आपने ITR फाइल कर दिया है, तो कैसे पता करें कि वह सही तरीके से फाइल हुआ है या नहीं? आइए जानते हैं आसान तरीका।

ITR-V एक्नॉलेजमेंट चेक करें

रिटर्न फाइल करने के बाद आयकर विभाग ITR-V नाम का एक एक्नॉलेजमेंट फॉर्म जारी करता है। यह इस बात का सबूत होता है कि आपका ITR सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है। इसे चेक करने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करें। ‘E-File’ → ‘Income Tax Return’ → ‘View Filed Returns’ पर जाएं। वहां से ITR-V डाउनलोड करें और उसमें PAN, असेसमेंट ईयर, फाइलिंग डेट और रिटर्न स्टेटस जरूर देखें।

End Of Feed