बिजनेस

ITR Filing 2025: रिटर्न फाइल करने के बाद ई-वेरिफाई कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

ITR Filing 2025: अगर आपने भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है, आमतौर पर ITR का ई-सत्यापन (E-Verification) करने के 4-5 हफ्ते के भीतर रिफंड आपके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन ध्यान रहे—सिर्फ ITR फाइल करने से पैसा नहीं मिलता। इसके लिए कुछ जरूरी काम पूरे करना जरूरी है। आइए जानते हैं आपको क्या करना होगा?
ITR Filing 2025

ITR Filing 2025

ITR Filing 2025: आयकर रिफंड (Income Tax Refund) तब मिलता है जब आपने जितना टैक्स सरकार को दिया है, वह आपकी असली टैक्स देनदारी से ज्यादा हो। ऐसा अक्सर तब होता है जब आपकी आय से ज्यादा TDS काट लिया गया हो या फिर आपने एडवांस टैक्स ज्यादा भर दिया हो। रिटर्न भरते समय आप इस अतिरिक्त टैक्स का रिफंड क्लेम कर सकते हैं।

आमतौर पर ITR का ई-सत्यापन (E-Verification) करने के 4-5 हफ्ते के भीतर रिफंड आपके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन ध्यान रहे—सिर्फ ITR फाइल करने से पैसा नहीं मिलता। इसके लिए कुछ जरूरी काम पूरे करना जरूरी है।

क्या होता है Income Tax Refund?

आयकर विभाग रिफंड तभी जारी करता है जब टैक्सपेयर ने अपनी वास्तविक टैक्स देनदारी से ज्यादा टैक्स भर दिया हो। यानी अगर आपने टैक्स की गणना से ज्यादा भुगतान किया है, तो सरकार वही अतिरिक्त पैसा आपको वापस करेगी। कई बार यह रिफंड ब्याज के साथ मिलता है—0.5% प्रति माह (यानि 6% सालाना) की दर से, भुगतान की तारीख से रिफंड जारी होने तक।

रिफंड पाने के लिए जरूरी काम

सबसे अहम बात यह है कि आपका बैंक अकाउंट इनकम टैक्स पोर्टल पर ऐड और एक्टिव होना चाहिए। अगर बैंक अकाउंट बंद है, डिएक्टिवेट हो गया है या फिर पोर्टल पर अपडेट नहीं है, तो रिफंड की रकम आपके पास नहीं पहुंचेगी। इसलिए सही बैंक अकाउंट ऐड और वेरीफाई करना जरूरी है।

बैंक अकाउंट कैसे Add करें?

1. सबसे पहले [e-Filing पोर्टल](https://www.incometax.gov.in) पर लॉगिन करें।

2. अब My Profile सेक्शन में जाएं।

3. वहां My Bank Account पर क्लिक करें।

4. Add Bank Account चुनें और नया पेज ओपन होने पर बैंक डिटेल्स डालें जैसे अकाउंट नंबर, अकाउंट टाइप, होल्डर टाइप और IFSC कोड।

5. सभी जानकारी भरने के बाद Validate पर क्लिक करें।

6. अगर वैलिडेशन सफल होता है, तो स्क्रीन पर इसकी जानकारी और कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited