बिजनेस

ITR Refund: कितने दिन में आता है ITR रिफंड? आपको अभी तक क्यों नहीं मिला

इस साल इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस बेहद तेज हो गया है। कई लोगों को फाइलिंग के कुछ ही घंटों में रिफंड मिल गया, लेकिन कुछ टैक्सपेयर्स को हफ्तों से इंतजार करना पड़ रहा है। वजह है – जटिल ITR फॉर्म, तकनीकी दिक्कतें और डिटेल्स का मिसमैच। जानें क्यों हो रही है देरी और इसे कैसे दूर करें।

FollowGoogleNewsIcon

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने का सीजन चल रहा है और आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 नजदीक है। अब तक 4.45 करोड़ से ज्यादा लोग अपना रिटर्न भर चुके हैं। इस बार कई टैक्सपेयर्स को उनका रिफंड बेहद तेजी से मिला है, सिर्फ 2 से 4 घंटे में! वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक महीने से रिफंड का इंतजार करना पड़ रहा है।

ITR Refund

किसे जल्दी मिल रहा रिफंड?

जिन लोगों ने ITR-1 या ITR-4 फाइल किया है, उनका रिफंड सबसे तेजी से मिल रहा है। ये फॉर्म आम तौर पर सैलरी पाने वालों और छोटे कारोबारियों के लिए होते हैं, जिनका टैक्स ढांचा आसान होता है। ऐसे मामलों में टैक्स डिपार्टमेंट को ज्यादा जांच नहीं करनी पड़ती और इसलिए रिफंड तुरंत प्रोसेस हो जाता है।

लेकिन जिन लोगों ने ITR-2 या ITR-3 जैसे जटिल रिटर्न भरे हैं, उनका रिफंड आने में समय लग रहा है। इसके अलावा, हाल ही में इनकम टैक्स पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें भी आई थीं, जिसकी वजह से उस दौरान दाखिल किए गए रिटर्न प्रोसेस नहीं हो पाए। साथ ही, कई बार फॉर्म 26AS और ITR में दी गई जानकारी में गड़बड़ी होने के कारण भी रिफंड अटक जाता है। अगर टैक्सपेयर की आय बिजनेस या अलग-अलग स्रोतों से आती है, तो विभाग को अतिरिक्त जांच करनी पड़ती है और इसी वजह से रिफंड आने में देर होती है।

End Of Feed