बिजनेस

PAN Card खो गया या टूट गया, घर बैठे बनवाएं डुप्लिकेट कार्ड, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

अगर आपका पैन कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो आप नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, व्यक्ति को दिया गया स्थायी खाता संख्या (पैन नंबर) वही रहता है।
Pan Card

Pan Card (Canva)

PAN Card के बिना बैंक अकाउंट से लेकर डीमैट खाता खोलना संभव नहीं है। आज के समय में पैन कार्ड सभी प्रकार के लेनदेन के लिए जरूरी है। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या टूट गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे डुप्लिकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं। डुप्लिकेट पैन कार्ड बनाने का हम आपको पूरा प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं। इन स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपना पैन कार्ड फिर से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना डुप्लिकेट पैन कार्ड बना सकते हैं।

डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए कहां करें आवेदन?

आप आधिकारिक TIN-NSDL प्लेटफॉर्म पर अपने डुप्लीकेट पैन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप NSDL की पैन सेवा इकाई को एक लिखित आवेदन भी भेज सकते हैं। आइए, डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रियाओं को समझते हैं।

ऑनलाइन आवेदन इस तरह करें

  • TIN-NSDL वेबसाइट खोलें। फिर ‘Services’ टैब में जाकर ‘PAN’ चुनें।
  • ‘Reprint of PAN Card’ सेक्शन में ‘Apply’ पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें, सही कैटेगरी और आवेदन टाइप चुनें और सबमिट करें।
  • आपको ईमेल पर एक Acknowledgement Number मिलेगा।
  • व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेज सबमिशन का विकल्प चुनें।
  • ई-पैन या फिजिकल पैन कार्ड में से किसी एक को चुनें।
  • डॉक्यूमेंट डिटेल्स भरें और आवेदन पूरा करें।
  • फीस का भुगतान करें और ऑनलाइन रिसीट प्राप्त करें।
  • लगभग 15-20 दिनों में आपका पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।
  • डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़
  • पहचान प्रमाण (Aadhaar, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • पते का प्रमाण (Aadhaar, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक आदि)
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि)

ऑफलाइन ऐसे करें आवेदन

  • NSDL की ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट निकालें।
  • अपना 10 अंकों का पैन नंबर लिखें और फॉर्म को कैपिटल लेटर्स में भरें। इसके बाद सही तरीके से हस्ताक्षर करें।
  • व्यक्तिगत आवेदक होने पर, 2 पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं।
  • आवेदन फॉर्म, फीस, पहचान पत्र (Identity Proof), पते का प्रमाण (Address Proof) और पहले जारी किए गए पैन कार्ड की कॉपी के साथ NSDL फसिलिटेशन सेंटर पर भेजें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgement Number मिलेगा। इसके जरिए आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं। लगभग 2 हफ्तों में आपको नया पैन कार्ड मिल जाएगा।

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए देना होगा चार्ज

डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आपको 50 रुपये (कर सहित) देना होगा। वहीं, अगर आप एनआरआई हैं तो 959 रुपये (कर सहित) देना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited