बिजनेस

PAN Card खो गया या टूट गया, घर बैठे बनवाएं डुप्लिकेट कार्ड, जानें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

अगर आपका पैन कार्ड चोरी या गुम हो जाता है तो आप नए कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मामलों में, व्यक्ति को दिया गया स्थायी खाता संख्या (पैन नंबर) वही रहता है।

FollowGoogleNewsIcon

PAN Card के बिना बैंक अकाउंट से लेकर डीमैट खाता खोलना संभव नहीं है। आज के समय में पैन कार्ड सभी प्रकार के लेनदेन के लिए जरूरी है। ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड खो गया है या टूट गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप घर बैठे डुप्लिकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं। डुप्लिकेट पैन कार्ड बनाने का हम आपको पूरा प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं। इन स्टेप को फॉलो कर आप आसानी से अपना पैन कार्ड फिर से बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना डुप्लिकेट पैन कार्ड बना सकते हैं।

Pan Card (Canva)

डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए कहां करें आवेदन?

आप आधिकारिक TIN-NSDL प्लेटफॉर्म पर अपने डुप्लीकेट पैन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप NSDL की पैन सेवा इकाई को एक लिखित आवेदन भी भेज सकते हैं। आइए, डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रियाओं को समझते हैं।

ऑनलाइन आवेदन इस तरह करें

  • TIN-NSDL वेबसाइट खोलें। फिर ‘Services’ टैब में जाकर ‘PAN’ चुनें।
  • ‘Reprint of PAN Card’ सेक्शन में ‘Apply’ पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरें, सही कैटेगरी और आवेदन टाइप चुनें और सबमिट करें।
  • आपको ईमेल पर एक Acknowledgement Number मिलेगा।
  • व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेज सबमिशन का विकल्प चुनें।
  • ई-पैन या फिजिकल पैन कार्ड में से किसी एक को चुनें।
  • डॉक्यूमेंट डिटेल्स भरें और आवेदन पूरा करें।
  • फीस का भुगतान करें और ऑनलाइन रिसीट प्राप्त करें।
  • लगभग 15-20 दिनों में आपका पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।
  • डुप्लिकेट पैन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज़
  • पहचान प्रमाण (Aadhaar, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि)
  • पते का प्रमाण (Aadhaar, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, यूटिलिटी बिल, बैंक पासबुक आदि)
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट आदि)
End Of Feed