Canara Bank से ₹10,00,000 लाख का कार लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी बनेगी EMI?

Car Loan (Istock)
Car Loan: त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। अभी लेकर दिवाली तक घर और गाड़ी की जमकर खरीदारी होती है। ऐसे में अगर आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कार लोन जरूर लेंगे। अगर आप कार लोन लेने की तैयारी में है तो Canara Bank की ओर रुख कर सकते हैं। इस सरकारी बैंक से आप आसानी से कार लोन प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आप केनरा बैंक से 10 लाख रुपये का कार लोन लेना चाहते हैं तो 5 साल की अवधि के लिए कितनी मंथली ईएमआई बनेगी।
8.70% की शुरुआती ब्याज पर मिल रहा कार लोन
केनरा बैंक अपने कस्टमर को 8.70% की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन मुहैया करा रहा है। हालांकि, कार लोन की ब्याज दर आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। इसलिए सस्ते लोन के लिए बेहतर सिबिल स्कोर होना जरूरी है। आइए जानते हैं कि 5 साल के लिए 10 लाख के कार लोन लेने पर कितनी बनेगी ईएमआई।
यहां समझें कैलकुलेशन
- कुल लोन की रकम: 10,00,000 रुपये
- ब्याज दर: 8.70% सालाना
- लोन की अवधि: 5 साल
- कुल ब्याज की रकम: 2,36,784
- कुल रकम का भुगतान: 12,36,784 रुपये
- मंथली ईएमआई: 20,613
लोन के फीचर्स
- ब्याज दर: 8.70% प्रति वर्ष से शुरू।
- प्रोसेसिंग और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज में 100% छूट।
- नई गाड़ियों के लिए 90% तक फाइनेंसिंग।
- लोन पहले चुकाने पर कोई प्री-पेमेंट पेनल्टी नहीं।
- ₹3 लाख सालाना वेतन वाले व्यक्ति ले सकते हैं कार लोन। गैर-सैलरीड व्यक्ति के लिए ITR/ITAO के अनुसार सालाना आय ₹3.00 लाख होनी चाहिए।
कार लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना करें
अगर आप अपनी कार लोन की ईएमआई कम रखना चाहते हैं तो किसी भी बैंक से कार लोन लेने से पहले रिसर्च जरूर करें। जहां से आपको कम ब्याज पर लोन मिले, वहीं से लोन लें। इस तरह आप ईएमआई को कम कर सकते हैं। इसके साथ लोन लेने से पहले टर्म एंड कंडिशन जरूर चेक करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited