बिजनेस

PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर आया नया अपडेट, मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कही ये बात

PM Surya Ghar Yojana: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 20 लाख से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसमें 30 लाख नए घर और जुड़ेंगे, जिससे देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

PM Surya Ghar Yojana: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 20 लाख घरों में रूफटॉप सोलर प्रणाली लगाई जा चुकी है और बहुत जल्द 30 लाख और जोड़ने का लक्ष्य है। योजना का कुल लक्ष्य 1 करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर लगाने का है। मंत्री ने बताया कि जिन लोगों के पास खुद की छत नहीं है, उनके लिए एक उपयोगिता-आधारित मॉडल (Utility-Based Model) को मंजूरी दी गई है। कई राज्यों ने इसकी मांग की थी और मंत्रालय ने इसे स्वीकार कर लिया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: अब 20 लाख से अधिक घरों में लगाए गए रूफटॉप सोलर सिस्टम (तस्वीर-canva)

योजना पहले आओ, पहले पाओ आधार पर

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट किया कि यह योजना मांग आधारित है और लाभार्थियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।

आधे लाभार्थियों को मिल रहा है शून्य बिजली बिल

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक जोशी ने कहा कि करीब आधे लाभार्थियों को अब बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है, जिससे यह योजना दीर्घकालिक स्थिरता और नागरिकों को राहत प्रदान करने का एक सशक्त मॉडल बन रही है।

End Of Feed