बिजनेस

PPF vs SIP: 10 साल तक सालाना ₹1,00,000 का निवेश, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

अगर आप हर साल ₹1 लाख निवेश करते हैं तो आपके पास दो बड़े विकल्प हैं—PPF और SIP। PPF में जहां सुरक्षित रिटर्न और टैक्स छूट मिलती है, वहीं SIP मार्केट से जुड़ा निवेश है जो ज्यादा मुनाफा दे सकता है लेकिन जोखिम भी रहेगा। 15 साल बाद PPF से करीब ₹20.5 लाख मिलेंगे, जबकि SIP से रिटर्न ₹30 लाख से ज्यादा हो सकता है। कौन सा विकल्प बेहतर है, यह आपकी जरूरत और जोखिम उठाने की क्षमता पर निर्भर करता है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप हर साल ₹1 लाख यानी हर महीने करीब ₹8,300 बचाकर निवेश करते हैं, तो आपके पास दो पॉपुलर ऑप्शन होते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और म्यूचुअल फंड में सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP)। दोनों ही विकल्प छोटे निवेश से बड़े फंड बनाने में मदद करते हैं, लेकिन इनकी प्रकृति और रिटर्न अलग-अलग होते हैं।

PPF Calculator

PPF में निवेश

PPF एक सरकारी स्कीम है, जिसे आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं। यह सुरक्षित निवेश है क्योंकि इसमें सरकार की गारंटी होती है। अभी PPF पर 7.1% सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप हर साल ₹1,00,000 (10 साल में कुल ₹10,00,000) जमा करते हैं, तो 15 साल बाद आपके खाते में लगभग ₹20,55,000 रुपये हो जाएंगे। यानी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा और टैक्स छूट का भी फायदा मिलेगा।

SIP में निवेश

वहीं, अगर आप म्यूचुअल फंड SIP के जरिए हर महीने ₹8,300 यानी सालाना ₹1,00,000 निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद इसका नतीजा बिल्कुल अलग हो सकता है। मान लीजिए कि आपको औसतन 12% का रिटर्न मिलता है, तो 15 साल में आपका निवेश ₹30,00,000 रुपये से ज्यादा हो जाएगा। यानी, आपका मुनाफा PPF से कई गुना ज्यादा होगा।

End Of Feed