बिजनेस

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

निवेश (Investment) अक्सर जटिल लग सकता है, लेकिन एक आसान सा फॉर्मूला है जो आपको तुरंत बता देता है कि आपका पैसा कब दोगुना होगा। इसे “फॉर्मूला 72” या “Rule 72” कहते हैं। इसके जरिए आप न सिर्फ पैसे के दोगुना होने का समय जान सकते हैं, बल्कि यह भी समझ सकते हैं कि महंगाई (Inflation) के चलते आपके पैसों की वैल्यू कितने समय में आधी हो जाएगी।

FollowGoogleNewsIcon

जब बात निवेश की आती है, तो सबसे पहला सवाल जो किसी के दिमाग में आता है वह है – मेरा पैसा कब दोगुना होगा? इसे जानने के लिए निवेशक अक्सर ब्याज दर या रिटर्न से ज्यादा इस बात में दिलचस्पी रखते हैं कि उनके पैसे कितने साल या महीने में दोगुने होंगे। इसी सवाल का जवाब देने के लिए एक आसान और लोकप्रिय फॉर्मूला है, जिसे “फॉर्मूला 72” या “Rule 72” कहा जाता है।

क्या है रूल ऑफ 72

क्या है रूल ऑफ 72?

फॉर्मूला 72 निवेशकों के लिए एक शॉर्टकट मैथ टूल है। यह आपको बताता है कि किसी भी निवेश योजना में आपका पैसा कितने सालों में दोगुना होगा। इसे समझना बेहद आसान है। फॉर्मूला बहुत सरल है बस 72 को उस निवेश की ब्याज दर से भाग दें। परिणाम जितना छोटा होगा, उतनी ही जल्दी आपका पैसा दोगुना होगा।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपने किसी बैंक में 5 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लगाया है और उस पर सालाना 7.25% ब्याज मिलता है। फॉर्मूला 72 के अनुसार, 72 ÷ 7.25 = 9.93 साल। मतलब आपके 5 लाख रुपये करीब 10 साल में 10 लाख रुपये बन जाएंगे। इसे महीनों में देखें तो लगभग 119 महीने में पैसा दोगुना हो जाएगा।

End Of Feed