बिजनेस

Sahara Refund: सहारा में पैसा जमा करने वालों के लिए गुड न्यूज! सुप्रीम कोर्ट का नया आदेश, जल्द आएंगे आपके खाते में पैसे

Sahara Cooperative Society Refund: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को भुगतान के लिए सेबी-सहारा रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया। कोर्ट ने केंद्र सरकार के उस आवेदन को मंजूरी दी जिसमें निवेशकों को बकाया चुकाने के लिए यह राशि जारी करने की मांग की गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

Sahara Cooperative Society Refund : सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की सहकारी समितियों में निवेश करने वाले जमाकर्ताओं को राहत देते हुए शुक्रवार (12 सितंबर 2025) को एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) को आदेश दिया है कि वह सेबी-सहारा रिफंड खाते से 5,000 करोड़ रुपये की राशि जारी करे ताकि जमाकर्ताओं को उनका बकाया लौटाया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा जमाकर्ताओं के लिए खोला खजाना, जारी होंगे 5,000 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार के आवेदन को मिली मंजूरी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की बैंच ने केंद्र सरकार की उस याचिका को मंजूरी दी, जिसमें सेबी-सहारा खाते से राशि जारी करने का अनुरोध किया गया था। यह आदेश 29 मार्च, 2023 को पारित आदेश की ही तर्ज पर है, जिसमें केंद्र के इसी तरह के अनुरोध को स्वीकार किया गया था।

बढ़ाई गई भुगतान की आखिरी तारीख

अदालत ने दिसंबर 2023 में आवंटित 5,000 करोड़ रुपये के वितरण की अंतिम तारीख को 31 दिसंबर, 2025 से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2026 कर दिया है। इससे उन जमाकर्ताओं को समय मिलेगा जो अभी तक अपने दावे प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं।

End Of Feed