बिजनेस

Bank Holiday Today: क्या आज शनिवार 13 सितंबर 2025 को बैंक बंद हैं या खुले? देखें RBI होलिडे लिस्ट

Saturday Bank Holiday Today: क्या आज बैंक बंद हैं (Are banks closed today)? शनिवार की बैंक छुट्टियां अक्सर भारी भ्रम पैदा करती हैं, क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक ने महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टियां अनिवार्य कर दी हैं। इसलिए लोगों को हर शनिवार बैंक जाने से पहले जानना पड़ता है कि आज बैंक खुले हैं या नहीं (Kya aaj bank bandh rahenge)। इससे जानने यहां देखिए आरबीआई होलिडे लिस्ट।
Saturday Bank Holiday Today

आज बैंक बंद हैं या नहीं, जानें डिटेल (तस्वीर-istock)

Saturday Bank Holiday Today: आज 13 सितंबर 2025 को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण, पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहते हैं। बैंक आमतौर पर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को छोड़कर सप्ताहांत पर बंद रहते हैं।

Bank Holiday: बैंक कब बंद रहते हैं?

सप्ताहांत के अलावा, बैंक राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक अवसरों पर भी बंद रहते हैं, जो राज्यों की छुट्टियों पर निर्भर करता है। इसलिए बैंक जाने वाले लोगों को ध्यान देना चाहिए कि भारत में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। बैंक जाने से पहले, आपको छुट्टियों की लिस्ट की लिस्ट जरूर देखनी चाहिए।

Bank Holiday: सितंबर 2025 में बाकी बैंक छुट्टियां
बैंक छुट्टी कबछुट्टी क्यों छुट्टी कहां
22 सितंबर (सोमवार)नवरात्र स्थापनाजयपुर में बैंक बंद
23 सितंबर (मंगलवार)महाराजा हरि सिंह जयंतीजम्मू में बैंक बंद
28 सितंबर (शनिवार)चौथा शनिवारसभी राज्यों में बैंक बंद
29 सितंबर (सोमवार)महा सप्तमीत्रिपुरा, असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, बिहार में बैंक बंद
30 सितंबर (मंगलवार)महा अष्टमीत्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे

छुट्टियों में करें ऑनलाइन बैंकिंग

गौर हो कि बैंक आमतौर पर देश भर में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं ताकि बैंक अवकाश के दिनों में भी बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित हो सके। ग्राहक सुविधाजनक वित्तीय लेनदेन के लिए इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

धन हस्तांतरण अनुरोध NEFT/RTGS हस्तांतरण फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट अनुरोध फ़ॉर्म और चेकबुक फॉर्म का उपयोग करके किए जा सकते हैं। कार्ड सेवाओं के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड प्राप्त किए जा सकते हैं। खाता रखरखाव फ़ॉर्म, स्थायी निर्देश सेट अप करना और लॉकर के लिए आवेदन जैसी अन्य सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited