बिजनेस

Service Sector Growth: सर्विस सेक्टर की जोरदार छलांग, 15 साल का रिकॉर्ड टूटा

Service Sector Growth: देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह तेजी मांग में सुधार और नए ऑर्डर तथा उत्पादन में तेज वृद्धि के कारण हुई है। एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार, सेवा गतिविधियों में यह मजबूत विस्तार जुलाई के मुकाबले और अधिक तेजी से हुआ है, जो आर्थिक सुधार का संकेत देता है।

FollowGoogleNewsIcon

Service Sector Growth: देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर अगस्त में 15 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह तेजी नए ऑर्डर और उत्पादन में वृद्धि के कारण हुई, जो मांग की बेहतर स्थिति को दर्शाती है। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जुलाई के 60.5 से बढ़कर अगस्त में 62.9 हो गया। यह जून 2010 के बाद से सबसे तेज विस्तार की दर है। क्रय प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) में 50 से ऊपर का अंक गतिविधि के विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का अंक संकुचन को।

सर्विस सेक्टर ग्रोथ में तेजी (तस्वीर-canva)

मांग में सुधार और नए ऑर्डर की बढ़ोतरी

अगस्त में मांग में उल्लेखनीय सुधार ने नए ऑर्डर और गतिविधियों की वृद्धि को 15 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है।

अर्थशास्त्री की टिप्पणी

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एचएसबीसी के भारत के मुख्य अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने कहा, "सेवा गतिविधि की वृद्धि दर 15 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। जुलाई के 60.5 से यह अगस्त में 62.9 हो गई।

End Of Feed