बिजनेस

निवेश करने जा रहे हैं! रूल ऑफ 72 से जानें कितने साल में दोगुना होगा आपका पैसा?

Rule of 72: Rule of 72: हर निवेशक यही चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई सही जगह लगाकर दोगुनी हो जाए। चाहे बात रिटायरमेंट की हो, बच्चों की पढ़ाई की या शादी जैसे बड़े खर्चों की – अगर समय रहते सही निवेश किया जाए तो भविष्य के लिए अच्छा फंड तैयार किया जा सकता है। अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर उनका पैसा कब दोगुना होगा? इसका जवाब एक आसान सा फॉर्मूला देता है रूल ऑफ 72 (Rule of 72)।
Rule of 72

Rule of 72

Rule of 72: हर निवेशक यही चाहता है कि उसकी मेहनत की कमाई सही जगह लगाकर दोगुनी हो जाए। चाहे बात रिटायरमेंट की हो, बच्चों की पढ़ाई की या शादी जैसे बड़े खर्चों की – अगर समय रहते सही निवेश किया जाए तो भविष्य के लिए अच्छा फंड तैयार किया जा सकता है। अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर उनका पैसा कब दोगुना होगा? इसका जवाब एक आसान सा फॉर्मूला देता है रूल ऑफ 72 (Rule of 72)

क्या है रूल ऑफ 72?

यह एक बहुत ही सिंपल तरीका है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किसी भी निवेश में आपकी रकम कितने सालों में दोगुनी होगी। इसके लिए बस आपको 72 को निवेश के ब्याज दर (रिटर्न रेट) से भाग देना है। जो संख्या आएगी, वही सालों की गिनती होगी जिसमें आपका पैसा डबल हो जाएगा।

अलग-अलग निवेश में कैसे काम करता है?

  • फिक्स्ड डिपॉजिट (FD): अगर FD पर 7% सालाना ब्याज मिल रहा है, तो रकम लगभग 10.28 साल (72 ÷ 7) में दोगुनी हो जाएगी।
  • पीपीएफ (PPF): फिलहाल PPF पर 7.1% ब्याज मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपका पैसा लगभग 10.14 साल (72 ÷ 7.1) में डबल हो सकता है।
  • शेयर बाजार (Stock Market): 2024 में निफ्टी 50 ने करीब 13.5% रिटर्न दिया। ऐसे में पैसा सिर्फ 5.33 साल (72 ÷ 13.5) में दोगुना हो सकता है।
  • म्यूचुअल फंड: अगर कोई म्यूचुअल फंड औसतन 12% रिटर्न दे रहा है, तो वहां पैसा लगभग 6 साल (72 ÷ 12) में डबल होगा।

क्यों है फायदेमंद?

इस नियम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको लंबा-चौड़ा कैलकुलेशन करने की जरूरत नहीं पड़ती। सिर्फ एक छोटे से फॉर्मूले से आप तुरंत अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका पैसा कितने समय में दोगुना होगा। यह नियम न सिर्फ निवेश बल्कि महंगाई, जीडीपी ग्रोथ जैसी चीजों पर भी अप्लाई किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रिचा त्रिपाठी author

लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited