बिजनेस

Share Market 4 September: सरकार के फैसले को बाजार का सलाम, सेंसेक्स निफ्टी में हरियाली

जीएसटी काउंसिल ने टैक्स ढांचे को और सरल बना दिया है। अब 12% और 28% स्लैब को खत्म कर दिया गया है। जिन चीजों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उन्हें अब 5% के स्लैब में शिफ्ट किया गया है। वहीं, 28% स्लैब वाली चीजों को घटाकर 18% में शामिल कर दिया गया है। यानी, कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निवेशकों का मूड पॉजिटिव रहने की संभावना है और बाजार पर जीएसटी कटौती का असर साफ दिख सकता है।

FollowGoogleNewsIcon

Share Market 4 September: कल बाजार बंद होने के बाद आए GST रिफॉर्म्स की खबरों का असर आज सुबह साफ नजर आया। टैक्स स्लैब में कटौती से जहां आम लोगों को राहत मिली है, वहीं शेयर बाजार भी इससे गदगद दिखाई दिया। शानदार ओपनिंग के साथ सेंसेक्स 554.96 अंक की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 50 ने 152 अंकों की छलांग लगाकर 24,870.50 का स्तर छू लिया। इसी तरह निफ्टी बैंक भी 187 अंक मजबूत होकर 54,220 पर खुला। कुल मिलाकर, GST सुधारों ने बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट भर दिया है और निवेशकों का उत्साह साफ झलक रहा है।

Share Market 4 September

सुबह के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ ट्रेड करता दिखा। 9:27 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 571.57 अंक (0.71%) चढ़कर 81,139.28 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 161.25 अंक (0.65%) बढ़कर 24,876.30 पर कारोबार कर रहा था।

GST Rate Cut से पॉजिटिव सेंटीमेंट

बाजार में यह तेजी सीधे तौर पर GST काउंसिल के फैसले का नतीजा है। बुधवार को काउंसिल ने घोषणा की कि 22 सितंबर 2025 से नया GST स्ट्रक्चर लागू होगा। इसमें सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) होंगे, जबकि चुनिंदा लक्ज़री और "सिन गुड्स" के लिए 40% का विशेष स्लैब रखा गया है। इस कदम से 396 प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटेगा, जिसका फायदा आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।

End Of Feed