बिजनेस

SIP ही नहीं, PPF से भी बिना रिस्क लिए बन सकते हैं करोड़पति, बस जान लें 15+5+5 का फॉर्मूला

अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए पीपीएफ एक बेस्ट स्कीम है। इस स्कीम में निवेश कर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

PPF Calculator: अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो प्रति महीने निवेश करने की आदत जरूर डालें। आपकी मंथली इनकम कितनी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। आप अनुशासित निवेशक बनकर कम कमाई में भी बड़ा फंड बना सकते हैं। शायद, SIP इसलिए पिछले कुछ सालों में तेजी से पॉपुलर हुआ है। सिप छोटे निवेशकों को लंबी अवधि में बड़ा पैसा जोड़ने में मदद कर रहा है। हालांकि, सिप, शेयर बाजार से लिंक होने के कारण जोखिम भरा निवेश हैं। अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) का विकल्प चुन सकते हैं। सरकारी गारंटी वाली यह निवेश आपको बिना जोखिम लिए फिक्स रिटर्न देती है। साथ ही आप लंबी अवधि में करोड़पति आसानी से बन सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

PPF (Istock)

जानें क्या है 15 + 5 + 5 का फॉर्मूला?

अगर आप PPF से करोड़पति बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 15 + 5 + 5 का फॉर्मूला जानना होगा। अब क्या है यह फॉर्मूला तो आपको बता दें कि इसमें पहला 15 साल है। यानी आपको पीपीएफ में रेगलुर 15 साल तक निवेश करना होगा। फिर अपने निवेश को 5 + 5 यानी 10 साल तक बढ़ाना होगा। ऐसा कर आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। नीचे हम आपको कैलकुलेशन से समझाते हैं।

पीपीएफ से करोड़पति बनने का पूरा कैलकुलेशन नीचे देखें

  • 1.50 लाख रुपये पीपीएफ में एक साल में मैक्सिमम निवेश कर सकते हैं।
  • 7.1% सालाना कंपाउंडिंग की दर से अभी PPF पर ब्याज मिल रहा है।
  • 22,50,000 रुपये आप पीपीएफ में 15 साल में कुल निवेश करेंगे।
  • 40,68,209 रुपये आपको 15 साल बाद यानी मैच्योरिटी मिलेंग।
  • 18,18,209 रुपये आपको निवेश पर ब्याज के तौर पर मिलेंगे।
  • 5 + 5 साल बढ़ाने पर आप 25 साल में कुल 37,50,000 रुपये निवेश करेंगे
  • 65,58,015 रुपये का ब्याज या रिटर्न आपको 25 साल में निवेश पर मिलेगा।
  • 25 साल बाद इस तरह आप 1.03 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे।
End Of Feed