Share Market 29 August Closing: क्या बाजार की गिरावट पर लग गया ब्रेक, सेंसेक्स हरे निशान पर खुला

Share Market 29 August
Share Market 29 August Closing: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 29 अगस्त को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद लाल निशान में बंद हुआ। दो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती देखने को मिली थी, लेकिन इसे बाजार अंत तक बरकरार नहीं रख सका।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270.92 अंक यानी 0.34% टूटकर 79,809.65 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 74.05 अंक यानी 0.30% गिरकर 24,426.85 पर आ गया। मार्केट ब्रेड्थ भी कमजोर रही। कुल मिलाकर 1838 शेयरों में तेजी, जबकि 2052 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और 147 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
2 दिन में 9.69 लाख करोड़ साफ
28 अगस्त (गुरुवार) को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक गिरकर 80,080.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 211 अंकों की गिरावट के साथ नीचे फिसल गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी टैरिफ का दबाव आने वाले कुछ सत्रों में भी देखने को मिल सकता है। गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 705.97 अंक यानी 0.87% गिरकर 80,080.57 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। यानी सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,555.34 अंक यानी करीब 1.90% लुढ़क चुका है। इन दो दिनों की गिरावट से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9,69,740.79 करोड़ रुपये घटकर 4,45,17,222.66 करोड़ रुपये (करीब 5.08 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।
एशिआई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में शुक्रवार सुबह कमजोरी देखने को मिली, जबकि अमेरिकी बाजारों ने मजबूत GDP आंकड़ों के सहारे नए रिकॉर्ड बनाए। डाओ जोंस 70 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, S&P 500 लगातार दूसरे दिन लाइफ हाई पर पहुंचा और नैस्डैक भी 115 अंक ऊपर रहा। एशियाई ट्रेडिंग सेशन में GIFT निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 24,675 पर कारोबार कर रहा है, वहीं डाओ फ्यूचर्स 70 अंक नीचे और निक्केई 175 अंक की गिरावट के साथ कमजोर शुरुआत करता दिखा।
विदेशी निवेशकों की चाल
बाजार में विदेशी और घरेलू निवेशकों की गतिविधियां भी सुर्खियों में हैं। बुधवार की भारी गिरावट के दौरान विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की। हालांकि, इस बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने मजबूती दिखाई और 6,900 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सोने का रेट
कमोडिटी बाजार में भी तेज उछाल दर्ज हुआ। घरेलू बाजार में सोना ₹1,02,100 पर रिकॉर्ड क्लोजिंग पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,100 उछलकर ₹1,17,635 पर बंद हुई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड और सिल्वर दोनों मजबूती बनाए हुए हैं। वहीं, कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर स्थिर कारोबार करता नजर आया।
निवेशकों की नजर
आज निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं AGM पर टिकी है, जो दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। अनुमान है कि इस बैठक में जियो के IPO, डिजिटल कारोबार, रिटेल और एनर्जी सेक्टर से जुड़े बड़े एलान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: होम लोन जल्दी चुकाने के 11 आसान तरीके, जल्दी बन जाएंगे कर्ज मुक्त
(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited