बिजनेस

सोने का भाव आज का 2 सितंबर 2025: सोना पर लगा ब्रेक, चांदी चमकी, जानें 24K, 22K, 18K और 14K सोने के दाम

Gold and Silver Price Today in India (सोना का भाव आज का, Sone Ka Bhav Aaj Ka) 2 September 2025: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। दोनों लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनकी कीमतों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों का भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई समेत आपके शहर में आज 24 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के दाम क्या हैं, साथ ही चांदी के ताजा रेट भी देखें।
Gold price today,Silver price today,Gold rate India,Silver rate India (2)

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)

Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 2 September 2025 : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव जारी हैं। अधिकांश रूख बढ़ोतरी की ओर है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 104424 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 122833 रुपये प्रति किलो हो गई। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।

आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)

शुद्धतासुबह का रेटदोपहर का रेटशाम का रेट
सोना 24 कैरेट104493 रुपये प्रति 10 ग्राम104662रुपये प्रति 10 ग्राम104424 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट104075 रुपये प्रति 10 ग्राम104243 रुपये प्रति 10 ग्राम104006 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट95716 रुपये प्रति 10 ग्राम95870 रुपये प्रति 10 ग्राम95652 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट78370 रुपये प्रति 10 ग्राम78497 रुपये प्रति 10 ग्राम78318 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट61128 रुपये प्रति 10 ग्राम61227 रुपये प्रति 10 ग्राम61088 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999122800 रुपये प्रति किलो123281 रुपये प्रति किलो122833 रुपये प्रति किलो
पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के भाव

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत सोमवार को 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस महीने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद और विदेशी बाजारों में मजबूत मांग के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। यह लगातार छठा कारोबारी सत्र है जब सोने में तेजी रही। इसके साथ ही चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये चढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शनिवार को 1,000 रुपये बढ़कर 1,04,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। स्थानीय बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 800 रुपये बढ़कर 1,04,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह 1,04,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अलावा, चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,26,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के नए शिखर पर पहुंच गईं। शनिवार को चांदी 6,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,25,000 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई थी। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बढ़ती चिंताओं और शुल्क नीतियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुझान बढ़ने से कीमती धातु में तेजी आई। इसके अलावा, सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर अनुबंध के लिए चांदी वायदा 3,117 रुपये या 2.5 प्रतिशत बढ़कर 1,24,990 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध के लिए सोना वायदा 3,556.87 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 22.51 डॉलर या 0.65 प्रतिशत बढ़कर 3,470.51 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक ब्रोकरेज फर्म ट्रेडजिनी के मुख्य परिचालन अधिकारी त्रिवेश डी ने कहा कि घरेलू बाजारों में चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई। इसका मुख्य कारण स्वच्छ ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स की औद्योगिक मांग रही, साथ ही सट्टेबाजी ने भी कीमतों में तेजी से वृद्धि की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा चांदी को एक महत्वपूर्ण खनिज घोषित करने की हालिया घोषणा ने भी एक नई गति पैदा की है। त्रिवेश डी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये के गिरते मूल्य और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में और अधिक आकर्षक बना दिया है।

कोटक सिक्योरिटीज की कमोडिटी रिसर्च की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा कि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क को लेकर बढ़ती अनिश्चितता तथा ट्रंप प्रशासन और फेडरल रिजर्व के बीच बढ़ते गतिरोध के कारण हाजिर सोने में तेजी जारी रही।

सोने का वायदा भाव

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव सोमवार को 2,113 रुपये चढ़कर 1,05,937 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 2,113 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,05,937 प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने का वायदा भाव शुक्रवार को 1,04,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी आई है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में दिसंबर आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 3,552.32 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर रहा।

चांदी का वायदा भाव

वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत सोमवार को 2597 रुपये की तेजी के साथ 1.24 लाख रुपये के स्तर को पार कर गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों की कीमत 2,597 रुपये या 2.13 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1.24,470 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विश्लेषकों ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में दिसंबर के अनुबंध वाली चांदी की कीमत 41 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई जो पिछले 14 वर्ष में सर्वाधिक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited