बिजनेस

TCS Salary Hike: टीसीएस ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ोतरी का किया ऐलान, इतने प्रतिशत होगी वेतन वृद्धि

TCS Salary Hike: देश की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी कंपनी टीसीएस ने अपने अधिकतर कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। टाटा समूह की इस कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि पत्र भेजना शुरू कर दिया है और यह वेतन वृद्धि सितंबर से लागू होगी।

FollowGoogleNewsIcon

TCS Salary Hike: देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अपने अधिकांश कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से 7 प्रतिशत तक की वृद्धि करने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि यह वेतन वृद्धि सितंबर महीने से लागू होगी और कंपनी ने सोमवार देर शाम से कर्मचारियों को वेतन वृद्धि से संबंधित पत्र भेजना शुरू कर दिया है।

टीसीएस ने कर्मचारियों के वेतन में 4.5 से 7 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की घोषणा (तस्वीर-istock)

वेतन वृद्धि के पीछे का कारण

टीसीएस ने हाल ही में लगभग 12,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी, जिसके बाद कंपनी ने 80 प्रतिशत कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वेतन वृद्धि का लाभ ज्यादातर निचले और मध्य स्तर के पदानुक्रम में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा।

अच्छा प्रदर्शन करने वालों को अधिक वृद्धि

सूत्रों ने यह भी बताया कि जिन कर्मचारियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें 10 प्रतिशत से भी अधिक वेतन वृद्धि दी गई है। इससे कंपनी में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और उनकी संतुष्टि बढ़ेगी।

End Of Feed