पहली बार स्टॉक स्प्लिट करेगी यह IT कंपनी, 14 जून को होगा बोर्ड मीटिंग में फैसला, शेयर में 8% की तेजी

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा।
1st-ever stock split by IT company: स्मॉलकैप आईटी कंपनी केल्टन टेक सॉल्यूशंस (Kellton Tech Solutions) के शेयरों में गुरुवार को तेज़ी देखी गई, जब कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि वह 14 जून (शनिवार) को होने वाली बोर्ड मीटिंग में पहली बार स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के प्रस्ताव पर विचार करेगी। इसके साथ ही बोर्ड पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर भी मंथन करेगा। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बोर्ड बैठक में कंपनी के इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू ₹5 को विभाजित करने पर निर्णय लिया जाएगा। यह कंपनी के इतिहास में पहला मौका होगा जब वह इस तरह की कॉर्पोरेट कार्रवाई करेगी।
स्टॉक स्प्लिट क्या है ?
स्टॉक स्प्लिट में किसी कंपनी के एक शेयर को एक तय अनुपात में छोटे हिस्सों में बांटा जाता है, जिससे शेयर की फेस वैल्यू घटती है और शेयर की संख्या बढ़ जाती है। इससे शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और छोटे निवेशकों के लिए पहुंच आसान होती है।
बोर्ड बैठक में स्टॉक स्प्लिट के अलावा, कंपनी कन्वर्टिबल बॉन्ड, डिबेंचर्स, वॉरंट्स, प्रेफरेंस शेयर्स या अन्य इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के माध्यम से निजी प्लेसमेंट, प्रेफरेंशियल इश्यू या QIP जैसे तरीकों से पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगी।
शेयर में उछाल
घोषणा के बाद केल्टन टेक के शेयरों में 8% की उछाल देखी गई और यह ₹137 प्रति शेयर तक पहुंच गया। इस दौरान लगभग 22 लाख शेयरों में ट्रेडिंग हुई।
केल्टन टेक सॉल्यूशंस का प्रदर्शन निवेशकों के लिए काफी आकर्षक रहा है। पिछले 1 वर्ष में कंपनी ने 33% का रिटर्न दिया है, जबकि 2 वर्षों में यह रिटर्न 125% तक पहुंच चुका है। लंबे समय के निवेशकों को कंपनी ने शानदार लाभ दिया है, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में स्टॉक ने 800% से अधिक की छलांग लगाई है। कंपनी के शेयर का 52-सप्ताह का रेंज ₹184.30 से ₹95.05 के बीच रहा है। वर्तमान में कंपनी की मार्केट कैप ₹1,352 करोड़ है, जो इसे मजबूत स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल करती है।
निवेशकों के लिए नजर रखने लायक
केल्टन टेक सॉल्यूशंस का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है और कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत रहा है। यदि बोर्ड प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो इससे शेयर की लिक्विडिटी और निवेशकों की रुचि दोनों में इजाफा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited