बिजनेस

US Retail Inflation: अमेरिका में बढ़ी महंगाई, गैस, किराना सामान, होटल कमरे, हवाई किराया, कपड़े हुए महंगे

US Retail Inflation: अमेरिका में अगस्त महीने में खुदरा मुद्रास्फीति सालाना आधार पर बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गई। यह वृद्धि मुख्य रूप से गैस, किराना सामान, होटल के कमरे, हवाई किराया, कपड़े और पुरानी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई है। यह जनवरी के बाद महंगाई की सबसे तेज़ बढ़ोतरी मानी जा रही है।

FollowGoogleNewsIcon

US Retail Inflation: अमेरिका में खुदरा महंगाई दर अगस्त 2025 में बढ़कर 2.9 प्रतिशत हो गई, जो इस साल जनवरी के बाद सबसे ऊंचा स्तर है। अमेरिकी श्रम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गैस, किराने का सामान, होटल के कमरे, हवाई किराया, कपड़े और पुरानी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी इसके पीछे प्रमुख कारण रही। जुलाई में खुदरा महंगाई दर 2.7 प्रतिशत थी, यानी अगस्त में इसमें 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह वृद्धि उस समय हुई है जब उपभोक्ता पहले से ही बढ़ती लागतों के दबाव में हैं, जिससे घरेलू बजट पर असर पड़ रहा है।

अमेरिका में बढ़ी महंगाई (तस्वीर-Canva/x)

कोर महंगाई भी बनी हुई है ऊंची

न्यूज एजेंसी भाषा ने रिपोर्ट के अनुसार बताया कि अगर खाद्य और ईंधन की अस्थिर कीमतों को हटा दिया जाए, तो कोर महंगाई दर अगस्त में 3.1 प्रतिशत रही, जो जुलाई के समान है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि महंगाई का दबाव केवल अस्थायी कारकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यापक रूप से अर्थव्यवस्था में फैला हुआ है।

फेड की अगली बैठक पर टिकी नजरें

यह डेटा ऐसे समय आया है जब फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक करने वाला है। अनुमान लगाया जा रहा है कि नीति निर्धारक प्रमुख ब्याज दर को मौजूदा 4.3 प्रतिशत से घटाकर लगभग 4.1 प्रतिशत कर सकते हैं।

End Of Feed