बिजनेस

दिल्ली में 13 सितंबर से यहां लगेगा रत्न एवं ज्वेलरी मेला, मिलेंगे 1200 से ज्यादा ब्रांड के लेटेस्ट गहने

Delhi Jewellery and Gem Fair, 13th DJGF 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13वां दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला (डीजेजीएफ) 13 से 15 सितंबर तक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा। 'अपना दिल्लीवाला शो' के नाम से मशहूर इस मेले में देश-विदेश के 600 से अधिक प्रदर्शक और 1,200 से ज्यादा ब्रांड अपने लेटेस्ट आभूषण संग्रह प्रदर्शित करेंगे।
13th Delhi Gems and Jewellery Fair

दिल्ली में ज्वेलरी मेला (तस्वीर-Canva)

Delhi Jewellery and Gem Fair, 13th DJGF 2025 : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर देश-विदेश के ज्वेलरी उद्योग से जुड़े दिग्गजों की मेजबानी करने जा रही है। 13वां दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला (Delhi Jewellery and Gem Fair - DJGF) इस वर्ष 13 से 15 सितंबर के बीच प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। ‘अपना दिल्लीवाला शो’ के नाम से लोकप्रिय यह मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) आभूषण मेला है।

600+ प्रदर्शक, 1200 से ज्यादा ब्रांड

इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के 600 से अधिक प्रदर्शक और 1,200 से ज्यादा ब्रांड हिस्सा लेंगे, जो अपने लेटेस्ट ज्वेलरी संग्रह प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस तीन दिवसीय आयोजन में 25,000 से अधिक व्यापारी, खरीदार और डिजाइन प्रेमी हिस्सा लेंगे।

पारंपरिक और आधुनिक आभूषणों का संगम

मेले में सोने, चांदी, हीरे, कुंदन और जड़ाऊ जैसे पारंपरिक आभूषणों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों से तैयार किए गए हल्के, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समकालीन डिजाइनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार मेले का थीम ‘शिल्प कौशल और नवाचार का जश्न’ रखा गया है, जो पारंपरिक कला को आधुनिकता से जोड़ने की कोशिश करेगा।

भारतीय ज्वेलरी बाजार की वैश्विक छलांग

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक इनफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास के अनुसार, भारत का रत्न एवं आभूषण बाजार वर्ष 2021 में 78.5 अरब डॉलर का था, जो 2031 तक 117 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। हीरे के आभूषणों की बिक्री पहले ही 8.5 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। ऐसे में डीजेजीएफ उद्योग को एक साथ लाने और नए अवसर पैदा करने के लिए एक अहम मंच बन रहा है। यह मेला केवल व्यापारिक सौदों का अवसर ही नहीं, बल्कि भारत की समृद्ध आभूषण विरासत और नवाचार को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने का माध्यम भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited