Eid Milad-un-Nabi पर कल खुलेगा या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें

Eid Milad-un-Nabi
8 सितंबर 2025, सोमवार को देशभर में ईद मिलाद-उन-नबी (Eid-e-Milad-un-Nabi) का त्योहार मनाया जाएगा। इस मौके पर मुंबई और कई हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छुट्टी की वजह से निवेशकों के मन में यह सवाल है कि इस दिन शेयर बाजार (NSE और BSE) खुले रहेंगे या बंद रहेंगे।
स्पष्ट कर दें कि शेयर बाजार इस दिन सामान्य रूप से खुले रहेंगे। यानी निवेशक 8 सितंबर को पहले की तरह ही ट्रेडिंग कर सकेंगे। BSE और NSE दोनों एक्सचेंज पर लेनदेन पर कोई रोक नहीं होगी।
शेयर बाजार में नहीं होगा ये काम
हालांकि, इस दिन सेटलमेंट (निपटान) अवकाश रहेगा। इसका मतलब है कि ट्रेडिंग तो होगी लेकिन लेनदेन का निपटान उसी दिन नहीं होगा। बैंक और डिपॉजिटरी जैसे बैकएंड सिस्टम बंद रहने के कारण खरीदे-बेचे गए शेयरों और मुनाफे-नुकसान की एंट्री आपके खाते में उसी दिन नहीं दिखेगी। सेटलमेंट अगले कारोबारी दिन यानी 9 सितंबर 2025 को होगा।
कब होगा सेटेलमेंट
इसलिए निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर 5 सितंबर या 8 सितंबर को आपने कोई सौदा किया है तो उसका क्लियरेंस और क्रेडिट आपके डिमैट या बैंक अकाउंट में अगले दिन दिखाई देगा।
संक्षेप में, 8 सितंबर को शेयर बाजार खुले रहेंगे लेकिन सेटलमेंट अगले दिन किया जाएगा। इसलिए निवेशकों को केवल लेनदेन की एंट्री में एक दिन की देरी देखने को मिलेगी।
कैसा था बाजार का हाल पिछले कारोबारी दिन यानी 5 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ खुले, लेकिन आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में दबाव की वजह से बाजार लाल निशान में चला गया। हालांकि, आखिरी घंटों में खरीदारी लौटने से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे।
शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली 7.25 अंक यानी 0.01% की गिरावट के साथ 80,710.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.70 अंक या 0.03% की हल्की बढ़त के साथ 24,741.00 पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार में 2081 शेयरों में तेजी रही, 1828 शेयर गिरे और 152 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ शहर से आने वाली रिचा त्रिपाठी ने नोएडा में अपनी अलग पहचान बनाई है। रिचा त्रिपाठी टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। रिचा 7 साल से मीडि...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited