बिजनेस

आपकी इनकम टैक्सेबल नहीं है! Zero ITR फाइल करें, मिलेंगे ये बड़े फायदे!

ITR आपकी इनकम और फाइनेंशियल हिस्ट्री का भरोसेमंद सबूत है। वीजा अप्लाई करना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या बैंक से लोन लेना हो हर जगह ITR मांगा जाता है। अगर आप नियमित ITR फाइल करते हैं, तो आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है और वित्तीय फैसले लेना आसान हो जाता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं आप जीरो ITR कैसे फाइल कर सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइलिंग का समय चल रहा है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अगर उनकी इनकम टैक्सेबल लिमिट से कम है, तो उन्हें ITR भरने की जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। भले ही आपकी इनकम पर कोई टैक्स देनदारी नहीं बनती हो, फिर भी ITR फाइल करने से कई बड़े फायदे मिलते हैं। यही वजह है कि इसे Nil ITR भी कहा जाता है। आइए जानते हैं, जीरो टैक्स होने के बावजूद ITR फाइल करना क्यों जरूरी है।

income tax

ITR है भरोसेमंद फाइनेंशियल प्रूफ

ITR आपकी इनकम और फाइनेंशियल हिस्ट्री का भरोसेमंद सबूत है। वीजा अप्लाई करना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या बैंक से लोन लेना हो—हर जगह ITR मांगा जाता है। अगर आप नियमित ITR फाइल करते हैं, तो आपकी विश्वसनीयता बढ़ती है और वित्तीय फैसले लेना आसान हो जाता है।

TDS रिफंड का रास्ता

भले ही आपकी सैलरी टैक्स के दायरे में न आती हो, लेकिन बैंक आपके FD या सेविंग्स अकाउंट के ब्याज पर TDS काट सकता है। ऐसी स्थिति में ITR फाइल करके आप यह पैसा रिफंड के रूप में वापस पा सकते हैं। बिना ITR के यह पैसा क्लेम करना मुश्किल हो जाता है।

End Of Feed