आगरा

Agra News: ताजनगरी में ड्रग विभाग का छापा, इस ब्रांड की नकली दवाएं हो रही थी खपत; इतने मेडिकल स्टोर सील

आगरा में ड्रग विभाग और एसटीएफ की टीम ने नकली दवाओं की सूचना पर दवा बाजार में छापा मारा। इस अचानक हुई छापेमारी से दवा कारोबारियों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान विभाग ने दो मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
Crime News

(सांकेतिक तस्वीर)

आगरा : जिले में ड्रग विभाग और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दवा बाजार में छापेमारी की। यह छापेमारी शुक्रवार शाम को हुई, जिससे दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। कार्रवाई का कारण नकली दवाओं की शिकायत थी, जिसके आधार पर हेमा मेडिकल स्टोर और बंसल मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा गया। नामी दवा कंपनियों ने शिकायत की थी कि उनके ब्रांड के नाम पर नकली दवाएं बेची जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच के दौरान दुकानदारों के पास आवश्यक कागजात तो मिले, लेकिन गोदामों और दुकानों में दवाओं का स्टॉक तय सीमा से अधिक पाया गया। ड्रग विभाग को संदेह है कि यह स्थान नकली दवाओं के सप्लाई नेटवर्क का केंद्र हो सकता है। चार टीमें और एसटीएफ के अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल थे, जो देर रात तक चली। छापेमारी के बाद दोनों दुकानों और गोदामों को सील कर दिया गया। विभाग ने बताया कि शनिवार को इन स्थानों की दोबारा जांच की जाएगी।

सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने कहा कि नामी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शिकायत की थी कि आगरा में उनके ब्रांड के नाम पर नकली दवाओं की बिक्री हो रही है। इस कार्रवाई ने पूरे दवा बाजार में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited