आगरा

Agra Traffic Advisory: भारी बारिश के कारण आगरा में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी, पुलिस कमिश्नरेट ने दो पहिया वाहन चालकों से किया ये खास अनुरोध

Agra Traffic Advisory: यूपी के आगरा में हो रही बारिश के बीच पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस एजवाइजरी में दो पहिया वाहन चालकों से रेनकोट लेकर बाहर जाने का अनुरोध किया है, ताकि आवश्यकता अनुसार उसका प्रयोग किया जा सके। दो पहियां वाहन चालकों को अंडरपास के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

FollowGoogleNewsIcon

Agra Traffic Advisory: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। यहां लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। नदियां उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है। इस बीच आगरा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बता दें कि यह एडवाइजरी विशेषकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए है।

आगरा में भारी बारिश के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी जारी (फोटो - Canva)

दो पहिया वाहन चालकों से पुलिस ने किया अनुरोध

आगरा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, भारी बारिश के दौरान शहर के अधिकांश क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चालक अंडरपास के नीचे खड़े हो जाते हैं, जिस कारण ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस स्थिति से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि वह रेनकोट साथ लेकर बाहर जाए और आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग करें। इसके अलावा अगर वाहन को खड़े करने की स्थिति में उसे मार्ग से हटाकर खड़े करें और सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी और लोग परेशानी से बच पाएंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया नंबर

आगरा कमिश्नरेट द्वारा ट्रैफिक को लेकर जारी एडवाइजरी में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर भी जारी है। ट्रैफिक संबंधी समस्या में वाहन चालक 9454457886 पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

End Of Feed