आगरा

झांसी में साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, फेक प्रोफाइल से लड़कों को ऐसे फंसाते थे जाल में; दो आरोपी गिरफ्तार

झांसी में पुलिस ने दो साइबर सेक्सटॉर्शन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लड़की की फर्जी प्रोफाइल बनाते थे। जिसके बाद लड़कों से दोस्ती कर उन्हें अश्लील वीडियो भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उनसे रकम ऐंठते थे। पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है।

FollowGoogleNewsIcon

Jhansi Crime News: झांसी पुलिस ने साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की की प्रोफाइल बनाकर लड़कों को जाल में फंसाते थे। जिसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उन्हें अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर उनसे रकम ऐंठते थे। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा है। जिनके कब्जे से मोबाइल फोन और कई सिम भी बरामद हुए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जानकारी के अनुसार पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़की बनकर लड़कों से दोस्ती करते हैं। जिसके बाद उन्हें अश्लील वीडियो दिखाकर उन्हें जाल में फंसाते हैं। इन वीडियो को देखते हुए पीड़ितों की फोटो लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। जिसके बाद खुद को पुलिस अधिकारी बतार उनसे रूपये मांगते हैं।

MP में शिवपुरी के रहने वाले हैं आरोपी

ये आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए फ्रॉड पुलिस अधिकारी की वर्दी वाली डीपी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे देखर लोग डर जाते हैं और उनके अकाउंट में मोटी रकम ट्रांसफर कर देते हैं। रक्सा थाना पुलिस काफी समय से इस गैंग की तलाश में थी। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर साइबर सेक्सटॉर्शन गैंग के दो सदस्यों को पकड़ लिए। इन आरोपियों की पहचान गजराज लोधी और संदीप लोधी के तौर पह हुई है। ये दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं।

End Of Feed