आगरा

आगरा में ममता शर्मसार! फिरोजाबाद हाईवे पर रोती-बिलखती मिली नवजात, मासूम को खेत में फेंककर भागी युवती

आगरा में फिरोजाबाद हाईवे के एत्मादपुर श्यामजी ढाबा के पीछे एक नवजात बच्ची बरामद हुई है। जिसे बाइक सवार एक युवक-युवती खेत में छोड़कर वहां से निकल गए। ढाबा संचालक ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड होम भेज दिया है और महिला की तलाश कर रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Agra News: आगरा से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बाइक सवार युवक-युवती ने एक नवजात बच्ची को खेत में फेंक दिया। हाईवे पर एक ढाबा संचालक ने बच्ची को देख लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसमें युवती बच्ची को फेंकते नजर आ रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है।

आगरा में नवजात बच्ची को खेत में फेंका

यह घटना फिरोजाबाद हाईवे के एत्मादपुर श्यामजी ढाबा के पास की है। युवक-युवती ने 26 अगस्त को नवजात बच्ची को खेत में फेंक दिया। यह घटना ढाबे के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक और युवती बाइक पर सवार होकर आते हैं। जिसके बाद युवती बाइक से उतरी है, उसके हाथ में नवजात बच्ची दिख रही है। युवती बच्ची को खेत में छोड़कर वापस बाइक पर सवार होकर युवक के साथ वहां से निकल जाती है।

बच्ची को भेजा चाइल्ड होम

ढाबा संचालक और कर्मचारियों को बच्ची ढाबे के पीछे पड़ी हुई मिली। जिसे देख तुरंत ढाबा संचालक ने उसे अपनी गोद में उठा लिया। जिसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर उसकी जांच की। जिसकी मदद से पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है। वहीं बच्ची को पुलिस ने चाइल्ड होम भेज दिया है जहां उसकी देखभाल की जा रही है।

End Of Feed